Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

Walnut in Winter: सर्दियों में सेहत के लिए वरदान की तरह है अखरोट, जानें फायदे

walnut benefits in winter
Walnut in Winter: अखरोट खाना सेहत के लिए फायदेमंद है। नियमित अखरोट का सेवन करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है, साथ ही हड्डियां भी मजबूत बनती हैं। इसे खाने से एनर्जी मिलती है। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड याददाश्त बढ़ाने में भी मददगार होता है। दरअसल, अखरोट में पोषक तत्वों की प्रचूरता होती है। लेकिन, सर्दियों में अखरोट खाने से कई और फायदे भी होते हैं। आइए जानते हैं -

त्वचा को रखे मुलायम

सर्दियों में स्किन रूखी होने लगती है। अखरोट खाने से आपकी त्वचा मुलायम रहती है। इसमें मौजूद विटामिन ई व एंटीआॅक्सीडेंट आपकी खूबसूरती को बनाए रखता है।

सर्दी जुकाम से दे राहत

सर्दियों में जुकाम एक आम समस्या है। खासकर बच्चों व बुजुर्गों की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से वे सर्दी जुकाम की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। अखरोट की तासीर गर्म होती है। इसे खाने से शरीर गर्म रहता है और सर्दी व जुकाम से भी आराम मिलता है। इसमें मौजूद एंटीआॅक्सीडेंट्स की वजह से शरीर कई बीमारियों से बचा रहता है।

कब्ज की शिकायत करे दूर

इस सीजन में कई लोगों को पाचन संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ता है। अगर आपको भी सर्दियों में कब्ज हो जाता है तो अखरोट खाना शुरू कर दें। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी। ये भी पढ़ें: Baby Care Tips: ठंड में ऐसे रखें नवजात बच्चों की खास...

दर्द में दे आराम

सर्दियों में जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी अर्थराइटिस की समस्या से परेशान हैं तो आपको अखरोट का नियमित सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद कैल्शियम आपकी हड्डियांे को मजबूत बनाएगा और आपको जोड़ों व घुटनों के दर्द से आराम मिलेगा।

दिल को रखे सुरक्षित

सर्दी के मौसम में अखरोट सेहत के लिए वरदान साबित होता है। इस सीजन में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचूर मात्रा में पाया जाता है, जो दिल को सुरक्षित रखने में मदद करता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)