ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

LSG vs RR Pitch Report: लखनऊ में नवाबों और रजवाड़ों के बीच भिड़ंत, जानें कैसी होगी इकाना की पिच

blog_image_662cc14b678fc

LSG vs RR Pitch Report, लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के 44वें मैच में आज यानी शनिवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के नवाबों की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के रजवाड़ों होगी। दोनों टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ की थी। जिसमें राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से  हरा दिया था।

फिलहाल लखनऊ आठ मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान आठ मैचों में सात जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है। ओवरऑल मैचअप की बात करें तो आईपीएल में लखनऊ और राजस्थान 4 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 4 मुकाबलों में से 1 बार लखनऊ और 3 बार राजस्थान को जीत मिली है। यानी कागजों में राजस्थान का पलड़ा लखनऊ पर भारी लग रहा है। साथ ही राजस्थान रॉयल्स बेहतरीन फॉर्म में है। अगर वह यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबले 7.30 से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः-KKR vs PBKS Highlights: पंजाब ने किया IPL और T20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, कई बड़े रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

LSG vs RR Pitch Report

आईपीएल 2024 में खूब रन बन रहे हैं, लेकिन लखनऊ में इसकी संभावना बहुत कम है। इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो आज होने वाला मैच चार काली मिट्टी की पिचों में से एक पर खेला जाएगा। लखनऊ काली मिट्टी की पिचों पर अपने स्पिनरों की मदद से खेल पर नियंत्रण रखना पसंद करता है, लेकिन रॉयल्स के पास सबसे अच्छा स्पिन आक्रमण है। यही वह पिच है जहां लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब तक इकाना ने केवल 4 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। 156 ओवर में कुल 1363 रन बने। जबकि गेंदबाजों ने 47 विकेट लिए हैं।

LSG vs RR Probable XI

LSG Probable XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन,  आयुष बदौनी , क्रुणाल पांड्या, दीपक हुडा,मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव/यश ठाकुर, मोहसिन खान।

RR Probable XI: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, रोवमैन पॉवेल, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)