उत्तर प्रदेश

चंदौली सेप्टिक टैंक मामले का सीएम ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश

chandauli-septic-tank-issue

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत कार्य पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

सफाईकर्मियों सहित युवक की मौत

गौरतलब है कि चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्लॉट नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर बुधवार की रात तीन सफाई कर्मचारी सेप्टिक टैंक खाली करने पहुंचे थे। कालीमहाल निवासी क्लीनर विनोद रावत, कुंदन और लोहा करीब 12 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे और अंदर जहरीली गैस के कारण नीचे गिर गए। इन्हें बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंकुर जयसवाल टैंक में उतरा और वह भी गैस की चपेट में आ गया। चारों को किसी तरह बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कालीमहल पार्षद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन से सफाई कर्मियों को मुआवजा देने की मांग की।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार सुबह बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय तीन सफाई कर्मी और एक युवक समेत चार लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गये। चारों की मौत हो चुकी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने और राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी हमलावर, सीएम योगी ने कहा माफी मांगे कांग्रेस

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली सेप्टिक टैंक हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही राहत कार्य चलाकर पीड़ित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)