Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपीः आयकर का छापा, जूता कारोबारियों के ठिकानें से 40 करोड़ की...

यूपीः आयकर का छापा, जूता कारोबारियों के ठिकानें से 40 करोड़ की रकम जब्त

Agra : ताज नगरी कहे जाने वाले आगरा जिले में इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई है। नोटों के बड़े बंडल गद्दे और अलमारी में छिपाकर रखे गए थे। आयकर टीमों ने शनिवार रात तक मशीनों से नोट गिनने का काम जारी रखा।

एक साथ की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एक साथ छापेमारी की। टैक्स चोरी, जमीन में निवेश और सोने की खरीद-फरोख्त की जानकारी के आधार पर आयकर विभाग की लखनऊ, कानपुर और आगरा की इन्वेस्टिगेशन विंग ने इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एनसीआर में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

जल्द जारी होगी रिपोर्ट

आयकर टीम ने हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर और दफ्तर की जांच की। उनके घर पर बिस्तरों और गद्दों में नोटों के बंडल मिले थे। वहीं मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक के पास कितनी नकदी मिली इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इन दोनों कंपनियों के मालिक रिश्तेदार हैं। कुछ ही सालों में वह मार्केट में बड़ा नाम बन गए हैं। हालांकि इनकम टैक्स ने इन कारोबारियों के मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत अहम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। इस कार्रवाई में आगरा, कानपुर, लखनऊ से भी अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। इस कार्रवाई को लेकर इनकम टैक्स जल्द ही रिपोर्ट जारी करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें