उपयोग की शर्तें
इंडिया पब्लिक खबर न्यूज पोर्टल प्रत्यक्षा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का डिजिटल सूचना नेटवर्क है indiapublickhabar.in का स्वामित्व और संचालन इंडिया पब्लिक खबर द्वारा किया जाता है । जिसका प्रधान कार्यालय कामधेनु 2/169 स्टेशन रोड विवेक खंड गोमती नगर लखनऊ (यू.पी.) , 226010 इस पोर्टल पर प्रसारित सामग्री विभिन्न न्यूज एजेंसियों और भागीदारों तथा अन्य स्त्रोतों द्वारा आपूर्ति की गई सामग्री से कुछ या पूर्ण रूप से ली गई है जो कि कॉपी राइट और ट्रेडमार्क कानूनों द्वारा संरक्षित है ।
इस साइट पर उपलब्ध तथ्य और सामग्री और वस्तु के उपयोग पर लगे प्रतिबंधों को आगे आप विस्तार से जान सकते हैं । इस पोर्टल तक पहुंचने से या रजिस्टर करने से सब्सक्राइबर/उपयोगकर्ता या आपको शर्तों और गोपनीयता नीति के लिए स्वतः आपकी स्वीकृति की पुष्टि करता है , जो पक्षों के बीच समझौता है यह एक ऑनलाइन डिजिटल समझौता है जिसके लिए आगंतुक या उपयोगकर्ता के लिए कोई हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है ।
शर्तों की सहमति
indiapublickhabar.in (न्यूज पोर्टल) आपका हृदय से स्वागत करता है । न्यूज पोर्टल का इस्तेमाल शर्तों के आधीन है कृपया उपयोग या पंजीकरण से पहले शर्तों को सावधानी से पढ़ें । न्यूज पोर्टल या साइट का उपयोग करने पर कानूनी रूप से बाध्य होने और इस्तेमाल की शर्तों का अनुपालन करने के लिए आपकी स्वीकृति मानी जाएगी ।
न्यूज पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री
इंडिया पब्लिक खबर का लक्ष्य है कि हम आपको सभी जानकारियाँ पूर्ण और सटीक अवगत कराएंगे। परन्तु हम यह दावा नहीं कर सकते कि न्यूज पोर्टल पर या साइट पर उपलब्ध सामग्री 100% सटीक होगी । न्यूज पोर्टल पर उपलब्ध सामग्रियाँ विभिन्न एजेंसियों व तीसरे पक्षों से ली जाती है जिसकी सटीकता की गारंटी हमारी नहीं है । किसी भी जानकारी या तथ्य पर भरोसा करने से पहले उपरोक्त संबंध में उचित अनुचित या सटीकता को सत्यापित करने की जिम्मेदारी उपयोगकर्ता की है और हमारी आपको यह सलाह है कि ऐसे तथ्यों या सामग्री के विषय में या उपयोग करने से पहले उसकी तथ्यात्मकता व सटीकता की जानकारी आपको कर लेनी चाहिए । हम indiapublickhabar.in पर उपलब्ध व अन्य इसकी किसी सामग्री से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देते विशेष रूप से हम यह भी गारंटी नहीं देते कि साइट या इसकी कोई सामग्री वायरस मुक्त है अतः इस संबंध में आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि किसी भी वायरस को उपयोग कर्ता की किसी भी संपत्ति को प्रभावित करने या नुकसान पहुँचने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
न्यूज पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री व थर्ड पार्टी विज्ञापन
आपको indiapublickhabar.in पर विभिन्न सामग्रियों के साथ कई थर्ड पार्टियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञापन व अन्य सामग्रियाँ दिखेंगी ऐसे विज्ञापनों और सामग्रियों के संबंध में विज्ञापनदाता व थर्ड पार्टियाँ जिनके द्वारा सामग्री प्रस्तुत की गई है गुणवत्ता व किसी भी प्रकार की हानि के लिये विज्ञापनदाता व थर्ड पार्टियाँ ही जिम्मेदार होंगे । यदि उपयोगकर्ता को साइट पर उपलब्ध सामग्रियों से किसी भी प्रकार की कोई भी हानि होती है तो उसके लिए इंडिया पब्लिक खबर व प्रत्यक्षा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी । विज्ञापन सामग्री , गुणवत्ता आदि की कोई भी पुष्टि इंडिया पब्लिक खबर द्वारा नहीं की जाती ।
हाइपरलिंकिंग
indiapublickhabar.in साइट पर मौजूद विभिन्न प्रकार के लिंक आपको किसी दूसरी साइट पर पहुंचने की अनुमति देंगे परंतु ऐसे लिंक indiapublickhabar.in के नियंत्रण में नहीं है। इन साइटों की विश्वसनीयता व सुरक्षा की गारंटी हमारी नहीं है । indiapublickhabar.in पर उपलब्ध किसी भी थर्ड पार्टी विज्ञापन व सामग्री में मौजूद किसी भी प्रकार के लिंक के उपयोग से किसी भी प्रकार के हानि क्षति या चूक के लिए इंडिया पब्लिक खबर की कोई जिम्मेदारी नहीं है। साइट पर मौजूद किसी भी लिंक को शामिल करने पर indiapublickhabar.in की कोई स्वीकृत अथवा अनुमोदन नहीं माना जाएगा ।
उपयोगकर्ता के लिए जानकारी
पोर्टल या साइट indiapublickhabar.in पर पंजीकरण या उपयोग करके उपयोगकर्ता द्वारा सहमति व जानकारियाँ प्रदान की जाती है आपके जानकारियों व व्यक्तिगत विवरणों को इंडिया पब्लिक खबर स्वयं के उपयोग के लिए व हमारे सहयोगी जैसे कॉमस्कोर , फेसबुक, गूगल एनालिटिक्स सहित विभिन्न सहायक सहयोगियों अथवा कंपनियों द्वारा आपके विवरण को सुरक्षित रख सकता है । indiapublickhabar.in साइट द्वारा कैश व कुकीज का उपयोग किया जाता है और जिनके नियमों व शर्तों से सहमत होने के कारण आप गोपनीयता नीति के नियमों के अनुरूप कुकीज के माध्यम से स्वयं को ट्रैक करने के लिए indiapublickhabar.in को स्वीकृति देते हैं । साइट पर उपयोगकर्ताओं लेखकों आदि का अनुसरण करने की स्वीकृति है रजिस्ट्रेशन के समय उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत् जानकारियां नाम व फोटो इत्यादि अन्य उपयोगकर्ताओं को दिखाई देती हैं ।प्रत्यक्षा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित साइट indiapublickhabar.in के विषय में नियम व शर्तों को किसी भी समय बदला जा सकता है, इसके लिए हमें किसी की सहमति की आवश्यकता नहीं है । उपयोगकर्ता को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसने नियम व शर्तों को पूर्ण रूप से समझ लिया है वह पुनः पुनः साइट के इस्तेमाल के समय ऐसे नियमों व शर्तों की समीक्षा करता है । नियमों व शर्तों में किसी भी बदलाव या भिन्नता आपको स्वीकार करनी होगी ।
उपयोगकर्ता से समझौता
प्रत्यक्षा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड indiapublickhabar.in या उसके किसी भी पहलू या हिस्से के इस्तेमाल के लिए शर्तों व नियमों को संशोधित करने व बदलने का आधिकार होगा । indiapublickhabar.in के उपयोग व इस्तेमाल हेतु शुल्क, मूल्य व शर्तों को लागू करने का अधिकार इंडिया पब्लिक खबर का होगा । इस तरह के कोई भी संशोधन जोड़ घटाव परिवर्तन घटाना बढाना तत्काल नोटिस से प्रभावी हो जाएगे जो इंडिया पब्लिक खबर की साइटों पर या मेल व अन्य माध्यमों से पोस्ट करके दिये जाएंगे जिससे उपयोगकर्ता को यह नोटिस मिल सके । इस तरह के किसी भी नोटिस के बाद आपके द्वारा indiapublickhabar.in का उपयोग ऐसे किसी परिवर्तनों व संशोधनों का आपके द्वारा स्वीकृत समझा जाएगा ।
पंजीकरण
साइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं को साइट उपयोग या लॉगिन हेतु पंजीकरण करने की आवश्यकता होती है । 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की सदस्यता स्वीकार नहीं की जा सकती । यदि 18 वर्ष से कम बच्चों को पंजीकरण करना आवश्यक हो तो अभिभावक सदस्यता ले सकते हैं । साइट पर रजिस्ट्रेशन करने पर आप प्रमाणित करते हैं कि आपके द्वारा वर्तमान या भविष्य में दी जाने वाली सभी जानकारियाँ सही व सटीक हैं । indiapublickhabar.in अपने पहुँच के अधिकार को सुरक्षित रखता है आपके द्वारा किसी भी अनाधिकृत उपयोग के लिए व नियम व शर्तों का उलंघन करने की दशा में indiapublickhabar.in साइट या उसके किसी भी हिस्से की पहुँच का अधिकार इंडिया पब्लिक खबर सुरक्षित रखता है ।
डाटा सुरक्षा
हम अपने उपयोगकर्ता को व्यक्तिगत रूप से पहचानने के लिए जानकारियाँ एकत्र करते हैं और इसे दूसरे सहयोगियों के साथ साझा भी कर सकते हैं इसके लिए हमारी गोपनीयता लिक देखें indiapublickhabar.in/privacypolicy
आपकी गोपनीयता और जानकारी से संबंधित जानकारी हेतु आप हमारे प्रधान कार्यालय स्थित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। हमारा पता है कामधेनु इंडिया पब्लिक खबर 2/169 स्टेशन रोड विवेक खंड गोमती नगर लखनऊ आप हमें इमेल भी कर सकते हैं ।
कॉपीराइट
indiapublickhabar.in साइट में निहित जानकारी, सामग्री आदि हमारी सहायक और सहयोगी कंपनियों की मूल्यवान संपत्ति है हमारे स्वामित्व की सामग्री व अधिकारों को बिना हमारी सहमति के इस्तेमाल व हस्तांतरित नहीं किया जा सकता ।
indiapublickhabar.in पर उपलब्ध जानकारी , सामग्री, वीडियो , ऑडियो, फोटो , सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन आदि का इस्तेमाल बिना हमारी सहमति के अवैध माना जाएगा। कोई भी व्यक्ति व संस्था इसका उपयोग , उपभोग, विक्रय, प्रसारण व स्थानान्तरण नहीं कर सकते । कोई अन्य व्यक्ति , संस्था या इकाई या उसके माध्यम इस तरह के किसी भी उपयोग से पहले indiapublickhabar.in द्वारा लिखित रूप से अधिकृत होने चाहिए । बिना पूर्व लिखित अनुमति के indiapublickhabar.in के किसी भी हिस्से व सामग्री को कॉपीराइट, स्वामित्व व कानूनी रूप से परिवर्तित या उपयोग नहीं कर सकते ।
कॉपीराइट और सूचना के प्रसारण का यह नियम indiapublickhabar.in साइट पर उपलब्ध समस्त प्रकार की सामग्री पर लागू होता है जिनमें पीडीएफ ई-पेपर , पीडीएफ ई-मैगजीन , डिजिटल सामग्री , वीडियो, ऑडियो , चित्र, रिपोर्ट , लेख सामग्री इत्यादि शामिल हैं का अनाधिकृत डाउनलोड , इस्तेमाल, संचालन व संशोधन अवैध माना जाएगा । हमारी किसी भी सामग्री को डाउनलोड करना व उसकी सामग्री को सोशल मीडिया व अन्य स्थानों पर साझा करना कानूनी रूप से अपराध माना जाएगा यदि कोई व्यक्ति के विरुद्ध ऐसे कार्यों को करने के तथ्य सामने आते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
उपयोगकर्ता
indiapublickhabar.in वेबसाइट का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए । वेबसाइट का उपयोग करते समय हम यह मानते हैं कि आप नियमों व शर्तों से सहमत हैं जो कि आपको भली भाँति ज्ञात है कि आप 18 वर्ष की आयु से कम नहीं हैं ।
ट्रेडमार्क
indiapublickhabar.in वेबसाइट पर प्रदर्शित लोगो, नाम, डिजाइन व अन्य चिन्ह इंडिया पब्लिक खबर या इसकी समूह कम्पनियों के रजिस्टर्ड अथवा अनरजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं । इस साइट पर उपरोक्त वर्णित सामग्रियों का प्रयोग पूर्णतयः अवैध होगा । indiapublickhabar.in के स्वामी व स्वत्धारी के बिना किसी लिखत अनुमति के उपरोक्त चिन्हों डिजाइन का प्रयोग पूर्णतयः अवैध माना जाएगा ।
मैसेज और कॉल्स
इंडिया पब्लिक खबर मानता है कि आपके द्वारा प्रदान किये गये टेलीफोन नंबर अथवा मोबाइल फोन नंबरों व ई-मेल के जरिये हम आपसे संपर्क कर सकते हैं। आपसे संपर्क करने का उद्देश्य कोई सूचना देना या सूचना लेना (मार्केटिंग के उद्देश्य सहित) हो सकता है । आपने अपना फोन नंबर पंजीकृत कर हमें राष्ट्रीय डू नॉट डिस्टर्ब (DND) के पंजीयन के बावजूद अधिकार देते हैं । यदि आपका फोन नंबर NCPR/NDNC की सूची में दर्ज है इसके बावजूद आप अपनी इच्छा से हमें अपने नंबर पर संपर्क करने का अधिकार देते हैं ।
संचार फोरम का उपयोग
indiapublickhabar.in साइट के इस्तेमाल के समय संदेश, चैट, समाचार अथवा अन्य किसी भी प्रकार की सूचना हो सकती है आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे फोरम का उपयोग केवल संदेशों को भेजने और प्राप्त करने के उपयोग के लिए आप सहमत हैं । आपके द्वारा कोई भी पोस्ट या फोरम का उपयोग कानून के दायरे में रहकर ही किया जाना चाहिए। आपको यह सनद रहना चाहिए कि नीचे वर्णित कोई भी कार्य उपयोगकर्ता द्वारा नहीं किया जाना चाहिए ।
आपके द्वारा किसी भी प्रकार की अश्लील, अभद्र या वैमनस्यता बढ़ाने वाली पोस्ट वितरित या प्रसारित नहीं की जाएगी । उपयोगकर्ता के द्वारा ऐसा कोई भी कार्य जिससे कानूनी अधिकारों का उलंघन हो अथवा किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, धमकी अथवा किसी की बदनामी हो उपरोक्त सभी प्रकार के कार्यों के लिए उपयोगकर्ता कानूनी रूप से जिम्मेदार माना जाएगा । उपयोगकर्ता गोपनीयता और प्रचार के अधिकारों का उलंघन नहीं करेगा । आपके द्वारा ऐसे किसी फाइलों को अपलोड नहीं किया जाएगा जिनमें वायरस या किसी अन्य सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम शामिल है जो हमारे कम्प्यूटर के संचालन में नुकसान पहुँचा सकता है। अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्टिंग चैट एवं अन्य संचार सामग्री indiapublickhabar.in द्वारा अनुमोदित नहीं है । उपयोगकर्ता से प्राप्त किसी भी सामग्री को बिना उसकी सहमति से हटाने का अधिकार इंडिया पब्लिक खबर सुरक्षित रखता है । किसी भी स्थिति में उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई पोस्ट , राय , सुझाव, सलाह बयान इत्यादि की सत्यता व विश्वसनीयता की कोई गारंटी इंडिया पब्लिक खबर की नहीं है और इससे होने वाले किसी भी प्रकार हानि की जिम्मेदारी इंडिया पब्लिक खबर की नहीं होगी ।
प्रत्यक्षा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व इंडिया पब्लिक खबर साइट पर उपलब्ध सुझाव, सलाह, पोस्ट, इत्यादि का परीक्षण समय-समय पर करता रहता है ऐसे किसी भी पोस्ट , सुझाव, सलाह, खबर , विज्ञापन इत्यादि को जो कि थर्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया है ऐसे सामग्रियों की गुणवत्ता , विचारों की सत्यता आदि की कोई जिम्मेदारी इंडिया पब्लिक खबर की नहीं है ।
जन पत्रकारिता
indiapublickhabar.in (इंडिया पब्लिक खबर) जन-जन की समस्याएं व पीड़ितों एवं शोषितों की आवाज बुलंद करने का एक शसक्त माध्यम है आपके निकट घट रही घटनाओं इत्यादि को आपके माध्यम से आपके द्वारा प्रस्तुत सामग्री द्वारा घटना की हेडलाइन बनाया व मुद्दों को प्रकाशित किया जाता है । ऐसे किसी भी जानकारी, संगीत, फोटो, ग्राफिक्स, ऑडियो वीडियो सामग्री अथवा अन्य सामग्री के लिए इंडिया पब्लिक खबर कतई उत्तरदायी नहीं है जो हमारी साइट पर अपलोड या प्रेषित किया गया है । ऐसे किसी भी सामग्री जो उपयोगकर्ता द्वारा indiapublickhabar.in को उपलब्ध कराया गया है वह सामग्री रायल्टी मुक्त है और इससे हमें बिना किसी परिवर्तन के विश्व व्यापी प्रसारित करने का अधिकार प्रदान किया गया है । ऐसे किसी भी तथ्य व सामग्री की सत्यता व सटीकता के बारे में हमारी कोई गारंटी नहीं है । यदि किसी भी प्रकार की कोई पोस्ट की गई सामग्री आपत्तिजनक या हानि पहुँचाने वाली है तो ऐसी आपत्तिजनक व त्रुटिपूर्ण सामग्रियाँ हटाने व संशोधित करने का पूर्ण अधिकार इंडिया पब्लिक खबर को है ।
सेवाओं/उत्पादों से संबन्धित जानकारी
हमारी साइट indiapublickhabar.in का इस्तेमाल आप अपने जोखिम पर करेंगे । indiapublickhabar.in साइट पर उपलब्ध किसी भी तरह के उत्पादों की गुणवत्ता व उनसे होने वाले हानि या लाभों , नुस्खों आदि के प्रयोग से होने वाली हानि अथवा किसी ज्योतिष संबन्धी भविष्यवाणियों से होने वाले परिणामों अथवा हानि व लाभ के लिए indiapublickhabar.in व प्रत्यक्षा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड किसी भी तरह से उपयोगकर्ता की होने वाली हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है । इंडिया पब्लिक खबर साइट पर किसी भी प्रकार के सेवाओँ के लाभ की गारंटी नहीं लेता ।
प्रकाशन
indiapublickhabar.in वेबसाइट का संचालन व प्रकाशन भारत में स्थित उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से किया जाता है ।
डिस्क्लेमर
indiapublickhabar.in पर उपलब्ध किसी भी जानकारी, कन्टेंट की पूर्णता, उत्पाद की गुणवत्ता व विश्वस्नीयता, व किसी भी उत्पाद अथवा वेबसाइट पर प्रकाशित तथ्यों की सटीकता की गारंटी हमारी नहीं है । इसका इस्तेमाल पूर्णतः उपयोगकर्ता के अपने जोखिम पर होगा । हमारी वेबसाइट से आप ऐसी किसी बाहरी साइटों के हाइपरलिंक का अनुसरण करके अन्य वेबसाइटों पर जा सकते हैं जिसके लिए इंडिया पब्लिक खबर अपनी सहमति प्रदान नहीं करता । कृपया यह भी जान ले जब आप हमारी वेबसाइट छोड़ते हैं तो अन्य किसी भी साइट पर जिसपर आप (हाइपरलिंकिंग द्वारा पहुँचे रहें हैं ) विजिट कर रहे हैं ऐसी साइटों की गोपनीयता नीतियां और शर्तें भिन्न हो सकतीं हैं जो कि हमारे नियंत्रण के बाहर होती हैं । ऐसी किसी साइटों पर किसी भी व्यवसाय मे शामिल होने से पहले या कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले अथवा कोई भी जानकारी अपलोड करने से पूर्व इन साइटों की गोपनीयता नीतियों के साथ-साथ उनकी सेवा शर्तों की जाँच सुनिश्चित करना पूर्ण रूप से उपयोगकर्ता का दायित्व है । अन्य वेबसाइटों के ये लिंक व उनपर उपलब्ध किसी भी प्रकार की सामग्री के लिए इंडिया पब्लिक खबर कोई अनुशंसा नहीं करता व न ही किसी प्रकार की गारंटी व वारंटी लेता है । साइट पर प्रकाशित किसी भी सामग्री, सूचना व सेवाओं आदि में त्रुटियों के सुधार हेतु indiapublickhabar.in द्वारा वेबसाइट के कंटेन्ट का समय-समय पर बदलाव या सुधार किया जाता है । किसी भी बदलाव या परिवर्तन के समय अथवा आवश्यक रख-रखाव व नेटवर्क/टेली कम्युनीकेशन में बाधा अथवा रुकावटों की वजह वेबसाइट समय-समय पर अस्थाई रूप से अनुपलब्ध हो सकती है । ऐसे किसी भी दशा में indiapublickhabar.in किसी भी प्रकार से उपयोगकर्ता व किसी भी थर्ड पार्टी अथवा अन्य के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। indiapublickhabar.in अपने किसी भी उत्पाद में बदलाव व उसे बंद करने का अधिकार रखता है ।
अन्य जानकारी
उपयोगकर्ता व थर्ड पार्टियाँ अथवा अन्य अपरिवर्तनीय व पूर्ण रूप से सहमत होंगे कि indiapublickhabar.in वेबसाइट के संबन्ध में विवादों सहित अन्य मामलों का निस्तारण भारतीय कानून व्यवस्था के अन्तर्गत होगा जिसका न्याय अधिकार क्षेत्र लखनऊ होगा ।
उपयोगकर्ता साइट का इस्तेमाल जानकारियाँ हासिल करने व ई-सामाचार, ई-अखबार, ई-मैग्जीन, व अन्य जानकारियाँ हासिल करने के लिए करेगा किसी भी प्रकार से साइट का इस्तेमाल वाणिज्यिक रूप से करना अवैध माना जाएगा ।
indiapublickhabar.in साइट पर उपलब्ध किसी भी प्रकार की सामग्री व उसके उपयोग की अनुशंसा नहीं करती और न ही इस बात का हम प्रतिनिधित्व करते हैं कि साइट पर सामग्रियां उपयुक्त हैं ।
indiapublickhabar.in वेबसाइट का अवलोकन देश विदेश कहीं से भी किया जा सकता है इसका हमारे पास कोई नियंत्रण नहीं है । भारत के बाहर विदेशों मे किसी भी प्रकार के किसी भी विवाद अथवा किसी भी प्रकार की हानि होने पर indiapublickhabar.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
उपयोगकर्ता इस बात से सहमत हैं कि indiapublickhabar.in से किसी भी प्रकार हुए नुकसान का दावा नहीं प्रस्तुत करेंगे । और न ही किसी भी तरह के हुए नुकसान के मुआवजे की माँग करेंगे ।
उपयोगकर्ता को यदि indiapublickhabar.in पर किसी भी तथ्य, प्रकाशन के संबंध में यदि कोई आपत्ति है या पाठक या उपयोगकर्ता ऐसे किसी भी विषय में कोई सुझाव अथवा प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं । अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आप नीचे दिये पते पर व ई-मेल के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं ।
संपादक
इंडिया पब्लिक खबर
कामधेनु 2/169 रेलवे स्टेशन रोड
विवेक खंड गोमती नगर लखनऊ उ.प्र.
ई-मेल : info@indiapublickhabar.com