ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

KKR vs PBKS Highlights: पंजाब ने किया IPL और T20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, कई बड़े रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

blog_image_662c85335462f

KKR vs PBKS Highlights IPL 2024: हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों के लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल के इतिहास में सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बनाया। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 261 रन बनाए, जो उस समय पहाड़ जैसा स्कोर लग रहा था।

KKR vs PBKS Scorecard: साल्ट-नारायण की तूफानी पारी

ओपनर फिल साल्ट ने 37 गेंद पर 75 और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन बनाए और पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी की। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (23 गेंद में 39 रन), श्रेयस अय्यर (10 गेंद में 28 रन) और आंद्रे रसेल (12 गेंद में 24 रन) ने भी तेज खेलकर अहम योगदान दिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के इरादे कुछ और ही थे। उसने 18।4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 262 रन बनाकर पहाड़ को बौना साबित कर दिया।

KKR vs PBKS Scorecard: टी20 का सबसे बड़ा रन चेज

आईपीएल में सफल रन चेज़ का पिछला रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स ने 27 सितंबर 2020 को बनाया था। शारजाह में हुए मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के 223/2 के जवाब में 19.3 ओवर में 226/6 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। उन्होंने नौ छक्के और आठ चौके लगाए। शशांक सिंह ने 28 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाये। उन्होंने आठ छक्के और दो चौके भी लगाए। बेयरस्टो ने प्रभसिमरन सिंह (20 गेंद में 54 रन) के साथ पहले विकेट के लिए छह ओवर में 93 रन जोड़े।

सुनील नारायण को छोड़कर कोलकाता के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। नारायण ने चार ओवर में 24 रन देकर रिले रोसो (26) का विकेट लिया। उन्होंने प्रभसिमरन को भी रन आउट किया। केकेआर की पारी में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए जबकि सैम कुरेन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ेंः-CSK vs LSG Highlights: स्टोइनिस ने तूफानी शतक जड़ CSK के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नई में बना बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024: बने कई बड़े रिकॉर्ड

262 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने अपनी पारी में 24 छक्के जड़े। आईपीएल के इतिहास में यह किसी टीम की एक पारी में सर्वाधिक छक्के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद  22 छक्के के नाम था। हालांकि टी20 क्रिकेट में नेपाल टीम के नाम एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है. नेपाल ने पिछले साल 26 छक्के लगाए थे। पंजाब और कोलकाता के बीच हुए इस मैच में कुल 42 छक्के लगे। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह किसी मैच में अब तक लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं।

 इससे पहले यह रिकॉर्ड SRH और MI के नाम था। उस मैच में 38 छक्के लगे थे। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ना तो आईपीएल में और ना ही किसी भी टी20 क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर चेज हुआ था। 2023 साउथ अफ्रीका ने विंडीज के खिलाफ 259 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था। इसके अलावा पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में 7वीं बार 200 से ज्यादा का टारगेट अचीव करने वाली पहली टीम है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)