ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

LSG vs RR Highlights, IPL 2024: लखनऊ को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स !

blog_image_662ddb77bf38a

LSG vs RR Highlights, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को सात विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की 9 मैचों में आठवीं जीत थी। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। कप्तान संजू सैमसन को शानदार पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

LSG vs RR Live Score: संजू ने 33 गेंदों में जड़े 71 रन 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की मदद से एक ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

संजू ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाये। जोस बटलर 34 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए यश ठाकुर, स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ेंः-CSK vs LSG Highlights: स्टोइनिस ने तूफानी शतक जड़ CSK के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नई में बना बड़ा रिकॉर्ड

LSG vs RR IPL 2024: केएल राहुल की तूफानी पारी गई बेकार

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 76 रनों की पारी खेली। दीपक हुडा ने 50 रन का योगदान दिया। डी कॉक 08 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे और आयुष बडोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

गौरतलब है कि राजस्थान नौ मैचों में आठ जीत और एक हार के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है।  प्लेऑफ में प्रवेश के लिए ये अंक काफी हैं। एक और जीत राजस्थान टीम की प्लेऑफ में एंट्री सुनिश्चित कर देगी। जबकि मैच हारने के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम चौथे स्थान पर है। लखनऊ ने 9 में से 5 जीत दर्ज की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)