ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति

UP Lok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन

Smriti Irani

UP Lok Sabha Election 2024, अयोध्याः केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नामांकन से पहले रामलला (Ramlala) के दर्शन किए। रविवार भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पहुंची स्मृति ईरानी ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन-पूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिरामदास छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि आज मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म उस युग में हुआ जब हमारे रामलला टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में आ गए हैं। यह मेरे जीवन के संचित पुण्यों का ही परिणाम है कि आज मुझे संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा है। संतों का आशीर्वाद हमें सदैव कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं देश की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।

ये भी पढ़ेंः-कांग्रेस की वजह से AMU-जामिया में SC-ST आरक्षण नहीं, अमित शाह ने राहुल के आरोप पर किया पलटवार

पुरुषार्थ और शौर्य की इस भूमि पर आना गर्व की बात

स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्म और धैर्य, निष्ठा और नियम, पुरुषार्थ और शौर्य की इस भव्य भूमि पर आना गर्व की बात है। रामलला की करुणा हर दिल को छू रही है। यह राम भक्तों का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम भव्य मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं।

10 स्थान पर करेंगी दर्शन-पूजन

बता दें कि स्मृती ईरानी रविवार को ही अयोध्या के साथ-साथ अमेठी में भी करीब 10 स्थानों पर दर्शन-पूजन करेंगी । दरअसल स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी, इसलिए रविवार यानी आज वह सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचीं और रामलला के सामने जमीन पर बैठकर प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। हालांकि अयोध्या की धार्मिक यात्रा के दौरान स्मृति ने राजनीतिक बयानों से दूरी बनाए रखी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)