ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस की वजह से AMU-जामिया में SC-ST आरक्षण नहीं, अमित शाह ने राहुल के आरोप पर किया पलटवार

blog_image_662e20aa9663e

एटाः देश में इस बार लोकसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी के साथ-साथ आरक्षण का मुद्दा भी काफी गर्म है। एक ओर जहां कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया है अगर बीजेपी की सरकार बनी तो आरक्षण खत्म कर देगी। वहीं राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं।

अमित शाह ने आरक्षण पर राहुल पर बोला हमला

शाह ने कहा, राहुल गांधी झूठ फैलाना बंद करें, आपने OBC का आरक्षण छीनने का काम किया है। बीजेपी कभी भी एससी/एसटी और OBC का आरक्षण खत्म नहीं होने देगी। गृह मंत्री अमित शाह कहा है कि कांग्रेस की वजह से ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) और जामिया मिलिया इस्लामिया में SC-ST और OBC आरक्षण नहीं है। 


एटा में भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह "राजू भैया" के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक हुए दो चरणों के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन स्पष्ट हो गया है। इस गठबंधन के मुख्य घटक दल सपा को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है।



ये भी पढ़ेंः-दिल्ली में कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

राजू भैया के समर्थन में की रैली

उन्होंने जनता से अपील की कि राजू भैया को सांसद बनाएं, बीजेपी उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम करेगी। अब आपको तय करना है कि राम मंदिर बनाने वाले को वोट देना है या राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले को। कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर निर्माण को अटकाए रखा, भटकाया और रोका। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला के अभिषेक में अहम भूमिका निभाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)