उत्तर प्रदेश राजनीति

Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेंगे नामांकन

Rajnath Singh

Lok Sabha Elections 2024, लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार 29 अप्रैल को राजधानी में लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ से रोड शो शुरू करेंगे।

लखनऊ में राजनाथ सिंह करेंगे रोड शो

 राजनाथ सिंह के रोड शो और नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

लखनऊ महानगर के बीजेपी अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि राजनाथ सिंह भारी भीड़ के साथ पार्टी के भव्य रथ पर सवार होकर बीजेपी कार्यालय से कलक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहां लखनऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी दिन मोहनलालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर भी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)