उत्तर प्रदेश Featured

यूपी के उन्नाव में भयानक सड़क हादसाः ट्रक और बस की टक्कर में सात की मौत, कई घायल

Unnao Road Accident:

Unnao Road Accident, उन्‍नाव: उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले में उन्‍नाव-हरदोई मार्ग पर जमालुद्दीनपुर के पास रविवार को यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि 22 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सीओ ऋषिकांत शुक्ला के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। इस हादसे में 20 से 22 लोग घायल हैं। नौ लोगों को उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया है और इतने ही लोगों को कानपुर शहर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। 

हादसे के बाद मची चीख पुकार

एसपी सिद्धार्थ एस मीना ने घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लिया। तेज रफ्तार ने बस में मारी टक्कर बांगरमऊ से उन्नाव आ रही प्राइवेट बस अभी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालदीपुर गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होते ही बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेंगे नामांकन

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। हादसा इतना भीषण था का बस के परखच्चे उड़े गए। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतकों की जानकारी दर्ज कर पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)