नई दिल्लीः इस वर्ष रंगों का पर्व होली आठ मार्च (बुधवार) को मनायी जाएगी। होली पर सभी एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं और कई तरह खुशियां मनाते हैं। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन होता है और उसके अगले चैत्र प्रतिपदा के दिन होली खेली जाती है। हिन्दू धर्म मान्यताओं के अनुसार होली पर्व की शुरूआत ब्रज में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी ने की थी। इसलिए इस पर्व का विशेष महत्व है। ऐसे में इस होली के अवसर पर अपने स्वजनों और मित्रों को इस पर्व के शुभकामना संदेश जरूर भेजें।
रंगों का ये त्योहार, खुशियों की बहार लाए,
मीठी-मीठी गुझिया, जिंदगी में मिठास लाए,
होली का ये रंगीन पर्व, सबके लिए उल्लास लाए।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
हाथों में रंग लिए,
दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियां लिए,
अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए,
चलों रंगों का त्योहार मनाएं।
ये भी पढ़ें..Holi 2023: इस होली अपनी राशि के हिसाब से खेलें रंग…
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृदांवन की सुगंध, बरसाने की फुुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
इससे पहले होली की शाम हो जाए
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए
भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यूं ना होली की अभी से राम-राम हो जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)