Shajapur News : बीते दिनों शाजापुर-सारंगपुर रेलवे ट्रैक पर आधी रात को चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक को खासी मशक्कत के बाद रेल्वे ट्रेक पर खोज निकालने और उसे तत्काल उचित उपचार दिलवाकर जान बचाने वाले शाजापुर आरपीएफ में पदस्थ रेल्वे आरक्षक मुकेश कुमार मीणा के प्रयासों की सभी के द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है।
रेलवे आरक्षक ने बचाई युवक की जान
आमतौर पर किसी भी महकमे के कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी निभाना उसका फर्ज होता है लेकिन ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानकर सेवा देना और उस सेवा व समर्पण से किसी दूसरे को जीवनदान मिल जाना निश्चित ही सराहनीय और अनुकरणीय मिसाल बन जाता है। एसी ही एक अनुकरणीय मिसाल शाजापुर रेल्वे में पदस्थ आरपीएफ के आरक्षक मुकेश कुमार मीणा ने बीते दिनों प्रस्तुत की है, जिन्होंने रविवार की रात को इंदौर-अमृतसर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल देवास निवासी 28 वर्षीय हर्षल धूमाल नामक ओबीएचएस स्टाफ सदस्य की मदद करके ना केवल उसे समय पर उचित उपचार दिलवाया बल्कि उसकी जान बचाने का सराहनीय काम भी ड्यूटी के दौरान किया।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने भारत मंडपम में वैश्विक सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया
Shajapur News : परिजनों ने प्रशासन का जताया आभार
दुर्घटना की खबर मिलने के बाद आधी रात को ही घायल की खोज में निकले आरक्षक मीणा द्वारा बरती गई सक्रियता से युवक को समय पर मिली जीवनदायिनी राहत के लिए परिजनों ने भी देवदूत बताकर उनका आभार जताया।