Rajasthan, जयपुरः संजय सर्किल थाना पुलिस ने लॉरेंस और रोहित गैंग के चार डिलीवरी बॉय को अवैध देशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी पिछले कुछ समय से गैंग में शामिल होने के लिए गैंग के लिए डिलीवरी का काम कर रहे हैं। यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार बदमाशों ने जयपुर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले एक व्यापारी की सूचना रोहित गोदारा को दी थी।
सभी की हुई पहचान
जिसके बाद रोहित गोदारा ने दो व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी मांगी थी। गिरफ्तार चारों बदमाशों के फोन कॉल्स की जांच में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग का एक गुर्गा बठिंडा जेल में बंद इन चारों बदमाशों को एमपी से हथियार लाने और जयपुर में कहां सप्लाई करने की जानकारी देता था। इनके मोबाइल पर कुछ कॉल्स अमेरिका से आने की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस गैंग से जुड़े योगेश सैनी (28) पुत्र हनुमान सैनी, मोहम्मद अकील मंसूरी (31) पुत्र मोहम्मद उमर मंसूरी, हरेंद्र विश्नोई (20) उर्फ राकेश पुत्र बहादुर राम विश्नोई और दीपक सैनी (26) पुत्र करण सिंह को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं और उसके निर्देश पर किसी की हत्या करने के लिए हथियार लेकर आए थे। हत्या किए जाने वाले व्यक्ति का नाम, पता और ठिकाना लॉरेंस ग्रुप के सदस्यों को बताना था। हत्या करने के बाद हम गैंग से पैसे लेने वाले थे। लॉरेंस के गैंग के सदस्यों ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप बना रखा है।
भोले-भाले लड़कों का हो रहा था ब्रेनवॉश
गिरफ्तार बदमाशों ने इस ग्रुप को फॉलो कर रखा है। हम लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के अन्य लोगों के संपर्क में आ चुके थे। चूंकि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस और रोहित गोदारा के संपर्क में थे, इसलिए उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि दीपक सैनी निवासी बरवाला जिला हिसार, हरियाणा, पंजाब जेल में बंद कैदी रोहित गोदारा से सोशल मीडिया पर लगातार संपर्क में था। रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल लगातार सोशल मीडिया पर भोले-भाले लड़कों को जोड़कर उनका ब्रेनवॉश करता है और उन्हें अपने गिरोह में शामिल करता है।
यह भी पढ़ेंः-Kamlesh Thakur बोले- देहरा में चल रहे करोड़ों के विकास कार्य, बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र
रोहित गोदारा विदेश में बैठकर अमीर व्यापारियों की जानकारी हासिल कर उनके मोबाइल नंबर हासिल कर लेता है और सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें धमकाकर फिरौती की रकम मांगता है। रकम न देने पर वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों से उन्हें डराने के लिए गोली चलवाता है। ये चारों बदमाश लंबे समय से लॉरेंस और रोहित गोदारा के लिए डिलीवरी बॉय का काम करते थे। ये चारों गिरोह को बड़े व्यापारियों के नंबर भी मुहैया कराते थे। इनके दिए नंबरों के बाद ब्रह्मपुरी के दो व्यापारियों को भी धमकी भरे कॉल आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)