मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद Congress प्रवक्ता ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को निराधार बताया। जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव की पूरी रिपोर्ट सौंपने वाले हैं।
Congress ने किया अफवाहों का खंडन
उनके पद से इस्तीफे की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने नाना पटोले के इस्तीफे की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि मीडिया में चल रही खबरें निराधार हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पटोले के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस पार्टी ने 102 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से कांग्रेस पार्टी को महज 16 सीटें ही मिल पाई थीं।
संजय राउत ने कहा- एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं
हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 48 सीटों में से 13 सीटें मिली थीं, जबकि उस समय कांग्रेस ने 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है। गठबंधन में भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसके बाद शिवसेना 57 सीटों के साथ दूसरे और एनसीपी 41 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। शिवसेना यूबीटी 20 सीटें जीतकर चौथे और कांग्रेस पार्टी 16 सीटें जीतकर राज्य में पांचवें स्थान पर रही।
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस को बड़ा सफलता, सद्दाम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
इस हार के बाद नाना पटोले के हार की जिम्मेदारी लेने और आज शाम तक कांग्रेस आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंपने की चर्चाएं हैं। प्रदेश पार्टी प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)