Gurugram: यहां दस लाख रुपये का कर्ज माफ करवाने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर शव को रेवाड़ी-नारनौल रोड पर फेंक दिया गया। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार और मृतक की सोने की चेन बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार 23 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 22 नवंबर को उसके पिता राजेंद्र (52) गांव शिकोहपुर से अपनी कार में सवार होकर सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर स्थित पीजी में गए थे। 23 नवंबर की सुबह तक वह घर नहीं पहुंचे। जब वह अपने पिता राजेंद्र को ढूंढने गया तो उसके पिता की कार आईएमटी चौक से उनके गांव की तरफ जाने वाले हाईवे की सर्विस लाइन पर खड़ी थी। कार लॉक थी। उसके पिता वहां नहीं थे।
इस शिकायत पर थाना मानेसर में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला क्राइम ब्रांच मानेसर प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम को सौंपा गया। उन्होंने पुलिस टीम के साथ इस मामले में दो आरोपियों सुषमा (42) निवासी सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर तथा अनिल (37) निवासी गांव नौरंगाबास राजपुताना जिला चरखी दादरी को गिरफ्तार किया। उन्हें सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर से गिरफ्तार कर उनसे गुमशुदा व्यक्ति राजेंद्र के बारे में पूछताछ की गई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुषमा का शटरिंग का कारोबार है। आरोपी अनिल ने अपनी गाड़ियां सुषमा के काम पर लगा रखी हैं। आरोपी सुषमा तथा मृतक राजेंद्र एक-दूसरे को जानते थे।
लेनदेन के मामले में हुई थी हत्या
मृतक राजेंद्र ने आरोपी महिला सुषमा को कमेटी डालने के लिए 10 लाख रुपए दिए थे। सुषमा ने मृतक राजेंद्र के पैसे कमेटी में लगाने की बजाय खर्च कर दिए तथा राजेंद्र को बताया कि उसने उसके (राजेंद्र के) पैसे सीमा नामक महिला को कमेटी डालने के लिए दिए हैं। सुषमा ने अपने सह-आरोपी अनिल तथा सीमा के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की योजना बनाई। सुषमा ने सीमा को 50 हजार रुपए देने का वादा भी किया। 22 नवंबर 2024 को सुषमा ने राजेंद्र को सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर स्थित अपने घर पर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः-West Bengal Coal Scam: इस वजह से आरोप तय करने में हो रही देरी
राजेंद्र की कार को हाईवे पर सर्विस लाइन पर खड़ा कर दिया और राजेंद्र के शव को अनिल की कार में डालकर रेवाड़ी-नारनौल हाईवे के पास फेंक दिया। हत्या में शामिल आरोपी महिला सीमा (48) निवासी डूंडाहेड़ा गुरुग्राम को डूंडाहेड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार, कार से मृतक के बाल, मृतक के दस्तावेज और मृतक के गले से छीनी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)