New Delhi News : द्वारका जिले के डाबड़ी थाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान सद्दाम गोरी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान फौजी उर्फ पठान के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस टीम ने दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए गए हैं।
डीसीपी अंकित सिंह ने दी जानकारी
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि, सूरज हत्या, डकैती, झपटमारी, आर्म्स एक्ट इत्यादि के कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को इसकी द्वारका नॉर्थ और द्वारका साउथ थाना के चार मामलों में तलाश थी। इसके साथ ही फैज भी पहले से दो मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने जब बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो सूरज ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर दबोचा।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट, एडीजी देखा ग्रैंड रिहर्सल
New Delhi News: मुठभेड़ के दौरान युवक को लगी गोली
आरोपितों को इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव की टीम ने दबोचा है। ये दोनों अपने विरोधी गैंग के बदमाश की हत्या करने के लिए निकले थे। वो जैसे ही बिंदापुर जेजे कालोनी इलाके में पहुंचे पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में सूरज के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह अक्टूबर में जेल से बेल पर बाहर आया था।