नई दिल्ली: द्वारका जिले के डाबड़ी थाने की पुलिस टीम (Delh police) ने मुठभेड़ के दौरान सद्दाम गोरी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान फौजी उर्फ पठान के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि सूरज हत्या, लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट आदि कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को द्वारका नॉर्थ और द्वारका साउथ थाने के चार मामलों में उसकी तलाश थी। इसके साथ ही फैज भी पहले दो मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा तो सूरज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ेंः- Jaunpur Dengue Cases : डेंगू के मरीजों की बढ़ी संख्या , इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज
हत्या की रच रहे थे साजिश
इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया है। ये दोनों अपने विरोधी गैंग के एक बदमाश की हत्या करने निकले थे। जैसे ही ये बिंदापुर जेजे कॉलोनी इलाके में पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें घेर लिया। मुठभेड़ में सूरज के बाएं पैर में गोली लगी थी। उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अक्टूबर में जेल से जमानत पर बाहर आया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)