धर्मशाला: आने वाले कुछ वर्षों में देहरा प्रदेश के सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्रों में से एक होगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं देहरा से जुड़ी विकासात्मक परियोजनाओं की निगरानी कर रहे हैं तथा समय-समय पर अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं। विधायक कमलेश ठाकुर ने यह बात सोमवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनखंडी व कल्लर में स्थानीय जनता से बातचीत करते हुए कही।
कई बड़ी परियोजनाओं पर शुरू हुआ कामः Kamlesh Thakur
उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर विश्वास जताते हुए उन्हें विधायक चुना है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद मात्र छह माह के भीतर देहरा में करीब 300 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सरकार ने रिकॉर्ड समय में यहां बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। देहरा में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यटन विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
देहरा की हर पंचायत पर धरातल पर उतरे कार्यः Kamlesh Thakur
उन्होंने कहा कि बड़ी परियोजनाओं के अलावा सरकार लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी जरूरतों पर भी पूरा ध्यान दे रही है। क्षेत्र के दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बनखंडी में पीएचसी भवन की मांग पर उन्होंने इसके लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरिपुर में 33 केवी सबस्टेशन स्थापित किया गया है, जिसका कनेक्शन बनखंडी को दिया जाएगा और फिर पंचायत में बिजली संबंधी कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि म्योल पंचायत के श्मशानघाट के लिए दो माह के भीतर पानी का कनेक्शन दिया जाए।
यह भी पढ़ेंः-Jammu and Kashmir: बर्फबारी के बाद घाटी में बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट
विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक देहरा की हर पंचायत में 5 से 7 लाख के कार्य धरातल पर शुरू हो जाएं। इस दौरान विधायक ने बनखंडी और कल्लर पंचायत में जनसमस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। प्रधान ग्राम पंचायत बनखंडी विजय कुमार ने विधायक का पंचायत में पहुंचने पर बगलामुखी माता की चुनरी और फोटो भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने माता बगलामुखी मंदिर में भी माथा टेका।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)