Wednesday, October 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar: गौ तस्करों से मुठभेड़ में सिपाही घायल, तस्कर को भी लगी...

Haridwar: गौ तस्करों से मुठभेड़ में सिपाही घायल, तस्कर को भी लगी गोली

Haridwar: गौ तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया। हमले में एक सिपाही को चाकू लगा है। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को भी पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो तस्कर फरार हैं।

तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर किया फायरिंग 

बीती रात गंगनहर पुलिस को सूचना मिली कि सोहलपुर गाढ़ा गांव स्थित एक खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। वहां पुलिस टीम के पहुंचते ही तस्करों ने पुलिस कर्मियों पर फायर कर दिया। किसी तरह हमले में पुलिस कर्मी बच गए, लेकिन तभी तस्कर धारदार हथियार लेकर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें सिपाही सुनील सैनी की छाती पर चाकू लग गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें एक तस्कर जुल्फान ऊर्फ मोटा पुत्र निसार के पैर में गोली लगी। जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जुल्काम पुत्र निसार, फरमान पुत्र निसार और इसरार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Film Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की कमाई में उछाल, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

एसपी ने दी मामले की जानकारी 

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गौकशी की सूचना पर गई टीम पर हमला हुआ है। इसमें सिपाही घायल हुआ है वहीं एक तस्कर की भी गोली लगी है। घायल सिपाही की हालत अब ठीक बताई जा रही है। दो अभियुक्त अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें