दिल्ली Featured सेहत

कोविड-19 में एंटीबायोटिक के अंधाधुंध उपयोग से बढ़ा एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का स्‍तर: WHO

antibiotecs

New Delhi: विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के दौरान एंटीबायोटिक दवाओं के अंधाधुंध प्रयोग किया गया है जिससे एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का स्तर तेजी से बढ़ गया है। WHO की रिपोर्ट में पाया गया कि, लगभग 75 प्रतिशत कोविड मरीजों का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया गया है। 

1.27 मिलियन मौतों के लिए जिम्मेदार एंटीबायोटिक 

 बता दें, एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्‍याओं में से एक है और यह लगभग 1.27 मिलियन मौतों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार था। इसकी वजह से 2019 में कम से कम 4.95 मिलियन मौतें हुईं। "एंटीबायोटिक के उपयोग की उच्चतम दर गंभीर कोविड-19 वाले रोगियों में देखी गई, जिसका वैश्विक औसत 81 प्रतिशत है। मध्यम मामलों में, अफ्रीकी क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपयोग वाले क्षेत्रों में काफी भिन्नता थी।''

AMR के लिए निगरानी, साक्ष्य और लेबोरेटरी स्ट्रेंथनिंग डिवीजन के लिए WHO यूनिट प्रमुख डॉ. सिल्विया बर्टाग्नोलियो ने बताया कि, ''जब किसी मरीज को एंटीबायोटिक्स की जरुरत होती है तो लाभ अक्सर साइड इफेक्ट्स या एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस से जुड़े जोखिमों से ज्यादा होता है। हालांकि, जब वो अनावश्यक होते हैं तो जोखिम पैदा करते हुए कोई लाभ नहीं देते और उनका उपयोग एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को बढ़ावा देता है।'' 


ये भी पढ़ें:इन बच्चों को लेकर हुई रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे, शोधकर्ताओं ने दी चेतावनी

"ये डेटा रोगियों और आबादी के लिए अनावश्यक नकारात्मक परिणामों को कम करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के तर्कसंगत उपयोग में सुधार की मांग करता है।" यह निष्कर्ष जनवरी 2020 और मार्च 2023 के बीच 65 देशों के अस्पतालों में भर्ती कराए गए 4,50,000 मरीजों के डेटा पर आधारित है, जैसा कि डब्ल्यूएचओ ग्लोबल क्लिनिकल प्लेटफॉर्म फॉर कोविड-19 में दर्ज किया गया है। बता दें, ये रिपोर्ट 27-30 अप्रैल को बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित होने वाली आगामी ईएससीएमआईडी ग्लोबल कांग्रेस में WHO के वैज्ञानिक पोस्टर में प्रस्तुत की जाएगी। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)