ब्रेकिंग न्यूज़ देश उत्तराखंड Featured

नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, MI-17 हेलीकॉप्टर भी तैनात

blog_image_662cb6d9028ac

Uttarakhand Fire, नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल और आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। बीते 36 घंटों से लगातार जंगलों में धधक रही आग को बुझाने के लिए वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया है। शनिवार सुबह हे MI-17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों पर डालना शुरू कर दिया है।

आग बुझाने के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर ने संभाला मोर्चा

दरअसल मुख्यमंत्री और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के बीच गहन चर्चा के बाद आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद लेने का निर्णय लिया गया। इसी मिशन के तहत वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर नैनीताल पहुंचा। सुबह हवा और पानी की व्यवस्था जांचने के बाद करीब सात बजे हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बाल्टी में पानी भरा और मिशन पर निकल गया।

2019-2021 में भी MI-17 हेलीकॉप्टर ने बुझाई थी आग 

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि पाइंस से लादिया कांटा तक के जंगलों में आग बेकाबू होती जा रही है, इसे बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी साल 2019 और 2021 में अनियंत्रित आग पर काबू पाने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर को लगाया गया था।

ये भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर में जमीन धंसने से कई घरों में आई दरारें, सड़क से भी टूटा संपर्क

आग की चपेट में नैनीताल के ये इलाके 

उल्लेखनीया है कि नैनीताल से सटे पाइंस, ज्योलीकोट, भूमियाधार, नारायणनगर, रामगढ़, मुक्तेश्वर और भवाली आदि के जंगल इन दिनों बुरी तरह जल रहे हैं। इस साल कम बारिश के कारण कई जगहों पर सूखे जंगल जल रहे हैं। अग्निशमन विभाग और वन विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग इतनी भीषण है कि दोनों विभागों के अलावा सेना के जवान भी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)