ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति हरियाणा Featured

Haryana Political: अब कैसे बचेगी नायब सरकार? दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से की फ्लोर टेस्ट की मांग

dushyant-chautala

Haryana Political Crisis, चंडीगढ़ः हरियाणा में चल रहे सियासी घमासान के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के साथ ही फ्लोर टेस्ट (floor test) की भी मांग की है। दुष्‍यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि वह मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं। हरियाणा में किसी भी अन्य पार्टी की सरकार बनाने के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।

Haryana Political Crisis: सीएम नायब की कुर्सी पर मंडराया खतरा 

बता दें कि हरियाणा में भाजपा सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद से प्रदेश में नायब सिंह सैनी की मौजूदा सरकार राजनीतिक संकट का सामना कर रही है। इन तीनों ने सरकार से समर्थन वापस लेते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही मौजूदा भाजपा सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे।

ये भी पढ़ेंः-'श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है- मेरा बाप गद्दार है'...प्रियंका चतुर्वेदी की अभद्र टिप्पणी

क्या है हरियाणा का सियासी समीकरण

बता दें कि हरियाणा में फिलहाल 88 विधायक हैं। बीजेपी के पास 40, कांग्रेस के पास 30, जेजेपी के पास 10, एचएलपी और इनेलो के पास 1-1 विधायक है। इसलिए सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है।  दुष्यंत चौटाला की मांग है कि राज्यपाल नायब सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाएं। हरियाणा सरकार को अल्पमत में साबित करने के लिए विपक्षी दलों को अविश्वास प्रस्ताव लाना होगा। कांग्रेस मार्च में ही हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, इसलिए तकनीकी तौर पर अभी विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)