राजनीति महाराष्ट्र Featured

'श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है- मेरा बाप गद्दार है'...प्रियंका चतुर्वेदी की अभद्र टिप्पणी

priyanka-chaturvedi-shrikant-shinde

Priyanka Chaturvedi Statement, मुंबईः लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरा हो चुके हैं। राजनीतिक दलों के नेता चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हैं। ऐसे में शिवसेना-UBT की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi ) ने घाटकोपर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान दिया।  इतना ही नहीं उन्होंने एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है। 

Priyanka Chaturvedi ने एकनाथ शिंदे को कहा गद्दार

प्रियंका चतुर्वेदी ने घाटकोपर में शिवसेना-यूबीटी के मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट के उम्मीदवार संजय डी. पाटिल के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिद्वंद्वी शिवसेना उम्मीदवार और ठाणे के पूर्व मेयर नरेश म्हस्के पर तीखा हमला बोला। साथ ही अपने भाषण में एकनाथ शिंदे और श्रीकांत शिंदे पर जमकर निशाना साधा और उन्हें गद्दार तक कह डाला। प्रियंका ने कहा- "गद्दार, गद्दार ही रहेगा। 

ये भी पढ़ेंः-आकाश आनंद ने की मायावती की तारीफ, बोले- बहन जी का आदेश सिर माथे

उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म 'दीवार' के एक डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि 'अमिताभ बच्चन फिल्म दीवार के एक सीन में अपना हाथ दिखाते हैं। उसके हाथ पर लिखा है, 'मेरा बांप चोर है।' ये डायलॉग श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा हुआ है। इसी तरह, सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे भी हमेशा 'मेरा बाप गद्दार है' का बोझ ढोएंगे और परिणामों से बच नहीं सकते।'

सत्तारूढ़ महागठबंधन के खिलाफ जनता की लड़ाई 

इंडिया-एमवीए गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमवीए पूरे महाराष्ट्र में बड़ी जीत के लिए तैयार है। यह सत्तारूढ़ महागठबंधन के खिलाफ जनता की लड़ाई है।' बता दें कि महाराष्ट्र में एक बड़े राजनीतिक उलटफेर में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से 'सीएम की गद्दी' पर बैठे थे। 

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)