उत्तर प्रदेश राजनीति Featured

आकाश आनंद ने की मायावती की तारीफ, बोले- बहन जी का आदेश सिर माथे

akash-anand-praised-mayawati-

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आकाश आनंद ने कहा है कि वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बहन जी के आदेश का पालन करेंगे लेकिन आखिरी सांस तक पार्टी और समाज के लिए लड़ते रहेंगे।

सोशल मीडिया पर की तारीफ

आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बहन मायावती, आप संपूर्ण बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपकी पूजा करते हैं। आपके संघर्षों के कारण ही आज हमारे समाज को इतनी राजनीतिक ताकत मिली है जिसके कारण बहुजन समाज ने सम्मान के साथ जीना सीख लिया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूँगा।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक और अपने उत्तराधिकारी की भूमिका से मुक्त कर दिया था। इसके पीछे उन्होंने अपनी अपरिपक्वता का हवाला दिया था। मायावती के इस कदम के बाद आकाश आनंद ने गुरुवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।

5 महीन तक निभाई जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी की नई पीढ़ी के तौर पर पार्टी में अहम पदों पर रहे आकाश आनंद महज पांच महीने ही नेशनल कोऑर्डिनेटर रह सके। पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में हुए पदाधिकारियों के सम्मेलन में आकाश को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

हालाँकि, उन्होंने आकाश को यूपी और उत्तराखंड से दूर रखने का भी फैसला किया था। इसके बावजूद जब लोकसभा चुनाव आए तो आकाश आनंद ने नगीना से बसपा की जनसभाएं शुरू कर दीं। जानकारों की मानें तो इस जनसभा में उन्होंने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना प्रत्याशी चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर सीधा हमला बोला, जो बसपा नेतृत्व को रास नहीं आया।

यह भी पढ़ेंः-सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी हमलावर, सीएम योगी ने कहा माफी मांगे कांग्रेस

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को एक बयान जारी कर उन्हें राष्ट्रीय समन्वयक पद से हटाने और उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। हालांकि, उन्होंने आकाश आनंद के पिता और उनके भाई आनंद कुमार को पार्टी और आंदोलन के हित में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहने को भी कहा।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)