देश Featured

केरल के मशहूर व्यंग्य चित्रकार येसुदासन का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि

C. J. Yesudasan.(photo: Twitter)

तिरुवनंतपुरम: केरल के लोकप्रिय व्यंग्य चित्रकार (कार्टूनिस्ट) सी.जे.येसुदासन का बुधवार के सूबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 83 वर्ष येसुदासन को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती हुए थे और ठीक होने के बाद घर पर आराम कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा "राज्य ने एक बेहद प्रतिभाशाली बेटे को खो दिया है, जिन्होंने अपने रेखाचित्रों के माध्यम से राजनीतिक परिचय को सामने लाए है और वह सभी को याद रहेंगे।"

ये भी पढ़ें..लखीमपुर में पीड़ित परिवार से मिल सकेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, यूपी सरकार ने दी इजाजत

येसुदासन की शुरूआत एक पत्रिका से हुई थी

बता दें कि येसुदासन की शुरूआत 1955 में कोट्टायम से संपादित एक पत्रिका में हुई थी। उनके करियर ने एक बड़ा मोड़ लिया जब वे प्रमुख स्थानीय दैनिक मलयाला मनोरमा में शामिल हुए थे, जहां वे 2010 तक अपने कार्यकाल में यादगार कार्टून लेकर आए। केरल कार्टून अकादमी के पहले अध्यक्ष, वह आज अपना व्यापार करने वाले कई कार्टूनिस्टों के लिए एक पिता समान थे। उन्होंने बेहद सफल मलयालम फिल्म पंचवादी पालम के लिए संवाद लिखने के अलावा चार किताबें भी लिखी हैं। यही नहीं उऩ्होंने फिल्म एंटे पोनुथमपुरन की पटकथा भी लिखी है।

अपने राजनीतिक व्यंग्य चित्रों के लिए मशहूर येसुदासन को केरल सरकार से कई बार सर्वश्रेष्ठ व्यंग्य चित्रकार का पुरस्कार मिला। उन्होंने स्वदेश अभिमानी पुरस्कार, बी एम गफूर पुरस्कार, वी सम्बाशिवन मेमोरियल पुरस्कार, पीके मंत्री मेमोरियल पुरस्कार और एनवाई पायली पुरस्कार भी जीता। अलप्पुझा जिले के भरईक्कावु में 1938 में जन्मे येसुदासन ने लंबे समय तक मलायाला मनोरमा के साथ व्यंग्य चित्रकार के तौर पर काम किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)