उत्तर प्रदेश

नशे पर NCB की बड़ी स्ट्राइक, 230 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 7 गिरफ्तार

blog_image_662de3ecd051b

गांधीनगरः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त से विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थ बनाने वाली तीन लैब्स का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान करीब 230 करोड़ रुपये की ड्रग्स (Drugs) जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले एनसीबी की ये बड़ी सफलता बताई जा रही है।

230 करोड़ की ड्रग्स जब्त

NCB के मुताबिक, इस ऑपरेशन में गुजरात और राजस्थान में तीन लैब्स का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है। टीम ने ऑपरेशन के दौरान राजस्थान के सिरोही और जोधपुर के साथ-साथ गांधीनगर के पिपलाज गांव और गुजरात के अमरेली जिले में भी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 22 किलो मेफेड्रोन और 124 किलो तरल मेफेड्रोन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 230 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ेंः-निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

चार स्थानों पर की गई छापेमारी

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया कि करीब दो महीने पहले एटीएस को सूचना मिली थी कि दो लोग नशीली दवाएं बनाने के लिए कहीं से कच्चा माल मांग रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी और गुजरात पुलिस की एटीएस ने संयुक्त रूप से चार स्थानों पर छापेमारी की और कुल 230 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)