उत्तर प्रदेश Featured

निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

messive-fire

Noida: नोएडा के सेक्टर-62 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल की छत पर भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने वाली हाइड्रोलिक मशीन के साथ मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

वेल्डिंग करते समय लगी आग 

 निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर लगी आग इतनी तेज थी कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गुजरते समय वाहन चालकों को दिखाई दे रही थी। वाहन चालकों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया। जानकारी देते हुए CFO प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि, सेक्टर-62 में बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मां ने की पुष्टि

साथ ही CFO ने बताया कि, इसके ऊपर एक और मंजिल बनाने के लिए लकड़ी की शटरिंग लगाई गई थी। वहीं मिस्त्री द्वारा लोहे की छड़ों पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग की चिंगारी से लकड़ी की शटरिंग में आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी शेटरिंग को अपनी चपेट में ले लिया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)