राजनीति पंजाब Featured

जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मां ने की पुष्टि

blog_image_662ce0882a541

डिब्रूगढ़ः असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh ) के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। खबर है कि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनके वकील और पूर्व सांसद राजदेव सिंह ने अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh ) के वकील ने कहा, ''जेल में बंद कई लोग पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अमृतपाल खडूर साहब से चुनाव लड़ेंगे। वह किसी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। सभी धर्मों के लोग उनका भरपूर समर्थन करेंगे। निस्संदेह, अमृतपाल चुनाव जीतेंगे।” उन्होंने आगे कहा, ''पंजाब सरकार ने अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगाया था। वह लोकसभा चुनाव जीतकर इसका करारा जवाब देंगे।''

मां ने की चुनाव लड़ने की पुष्टि

अब अमृतपाल की मां ने उनके चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक समाचार एजेंसी को लिए गए इंटरव्यू में अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने खुद उनके चुनाव लड़ने की मंजूरी दी है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन अब 'स्थिति' को देखते हुए उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha elections: तीसरे चरण में घट गई महिला उम्मीदवारों की दावेदारी

खालिस्तानी आंदोलन को लेकर चलाया था अभियान

गौरतलब है कि पिछले साल अमृतपाल ने खालिस्तानी आंदोलन को लेकर बड़ा अभियान चलाया था। विदेशों में कई लोगों ने खुलकर अमृतपाल का समर्थन किया था। इसके बाद पुलिस और जांच एजेंसी हरकत में आई और कई दिनों की तलाश के बाद उसे असम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन पर लगे गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ एनएसए भी लगाया गया था। अमृतपाल की गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस ने अपने लिए एक बड़ी सफलता बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)