Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के उरी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भारा वाहन खाई में गिरने से 8 की मौत

ammu and Kashmir road accident
Jammu and Kashmir road accident, बारामूलाः जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। बारामूला जिले के उरी में यात्रियों से भरी एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे पर दुख जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

टाटा सूमो वाहन में 15 यात्री थे सवार

बारामूला के उपायुक्त मिंगा शेरपा ने कहा कि 15 यात्रियों को ले जा रही सूमो बुजीथालन गांव से बोनियार उरी जाते समय सड़क से फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। डीसी बारामूला ने कहा कि बर्फबारी के कारण फिसलन भरी सड़क पर सूमो ने नियंत्रण खो दिया और सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे के बाद तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया और लोगों को निकाला गया। फिलहाल निकाले गए लोगों में से आठ की मौत हो चुकी है। उनमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की सरकारी मेडिकल कॉलेज (बारामूला) ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एक को छोड़कर सभी घायलों को बारामूला जीएमसी में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम ने कहा- नियमित रूप से सड़कों का किया जाए निरीक्षण

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उपराज्यपाल ने कहा कि बारामूला में हुए दुखद हादसे से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे। उपराज्यपाल ने जिला प्रशासन को परिवारों को जल्द से जल्द हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)