नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज (शनिवार) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला संगठन का प्रमुख निकाय है। इसमें देश के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें..भूकंप के तेज झटकों से दहला दक्षिणी ईरान, 3 लोगों की मौत, 8 घायल
इससे पहले तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी एवं भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने 25 जून को जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद 03 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का भाषण “एक नई शुरुआत, बदलाव की शुरुआत, तेलंगाना में भाजपा सरकार के गठन की शुरुआत” को चिह्नित करेगा। तेलंगाना के हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी का विस्तार बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। सूत्रों ने कहा कि वे उन क्षेत्रों पर भी चर्चा करेंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में और भी अधिक लोगों को शामिल करने की जरूरत है। इसके अलावा बैठक के बाद एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जहां वरिष्ठ नेताओं और पहले की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तस्वीरें देखने को मिलेंगी। बता दें कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार (01 जुलाई) को हैदराबाद में पार्टी महासचिवों की बैठक की। बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में आयोजित की गई थी। इससे पहले नड्डा ने हैदराबाद पहुंचने पर एक मेगा रोड शो किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)