STF की पकड़ से दूर राम मंदिर और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला किसान नेता

10

लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में राम मंदिर और STF प्रमुख अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में STF देवेन्द्र तिवारी, उसके ड्राइवर सुनीत व एक अन्य की तलाश के लिए अंधेरे में ही तीर मारती दिख रही है। फिलहाल अभी तक STF के हाथ खाली हैं।

देवेन्द्र ने कैसे बनाई इतनी सम्पत्ति

एक तरफ जहां उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर देवेन्द्र तिवारी की संपत्तियों की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है। इन सम्पत्तियों को देवेन्द्र ने कैसे बनाया या कमाया इसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र तिवारी के पास एक फार्च्यूनर, ईको स्पोर्ट्स व बोलेरो एसयूवी के साथ तीन अलग-अलग ड्राइवर, एक निजी सहायक, दो सोशल मीडिया हैंडलर, दफ्तर में एक रिसेप्शनिस्ट, दो गनर होने की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें..Delhi Excise Policy: समीर महेंद्रू को बड़ी राहत, कोर्ट ने 14 दिनों की अंतरिम जमानत पर छोड़ा

देवेन्द्र के कर्मचारी भी जांच के रडार पर

देवेन्द्र तिवारी ने अपने खुद के आलमबाग में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज स्कूल के अदंर ही अपना कार्यालय भी बना रखा था। STF को मिली जानकारी के अनुसा देवेन्द्र तिवारी का बंथरा में मकान है। देवेन्द्र भारतीय किसान मंच का अध्यक्ष है।

STF की माने तो देवेन्द्र के आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल जारी है। सभी केसों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। STF देवेन्द्र तिवारी की चल-अचल संपत्तियों को खंगाली रही हैं। उसकी निजी सुरक्षा और सुविधाओं में तैनात अन्य कर्मचारी भी जांच के रडार पर हैं।

(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)