Featured राजस्थान

जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ी गई एक और अंजू ! पहले किया CISF को गुमराह फिर सच्चाई आई सामने

Kaliyugi mother took such a step in the greed of property, sleeping daughter ..
  जयपुरः जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सीआईएसएफ ने पाकिस्तान जाने के लिए पहुंचे एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग पाकिस्तान में अपने प्रेमी से मिलने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। पहले लड़की ने झूठी कहानी गढ़ते हुए खुद को पाकिस्तानी बताया था और तीन साल तक अपनी बुआ के साथ रहने की बात कही थी, लेकिन पुलिस की वेरिफिकेशन में सच्चाई सामने आ गई।

कई अन्य लड़कियों को भी जाल में फंसाया

जयपुर पूर्व उपायुक्त ज्ञानचंद यादव ने बताया कि लड़की नाबालिग है। उन्होंने पहले बताया था कि वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली हैं। इसके बाद महिला केंद्र से भी महिलाओं को बुलाकर लड़की से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि लड़की सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है। पूछताछ में पता चला कि लड़की की दोस्ती लाहौर के एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। एक साल से वह असलम लाहौरी नाम के युवक के संपर्क में है। लड़की ने बताया कि लड़के की दोस्ती मेरे स्कूल की अन्य लड़कियों से भी है। असलम लाहौरी ने ही लड़की का ब्रेनवॉश किया और उसे सिखाया कि एयरपोर्ट पर क्या बोलना है। लड़की का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। लड़की के मोबाइल की जांच की जाएगी। वहीं, लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वो लोग भी लड़की के दस्तावेज लेकर जयपुर आने वाले हैं। उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने पाकिस्तान जा रही है। यह भी पढ़ेंः-CM शिवराज बोले, शांति स्थापना के लिए पुलिस जवान जरूरत पर देते हैं सर्वोच्च बलिदान

लड़की का किया ब्रेनवॉश

शुरुआती तौर पर पुलिस इसे हनीट्रैप का मामला मान रही है। आरोपी ने लड़की का ब्रेनवॉश किया था। लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसके अन्य दोस्त भी असलम लाहौरी से इंस्टाग्राम पर बात करते थे। पुलिस युवती के मोबाइल फोन से युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाल रही है। इस लड़के ने अब तक भारत की कितनी लड़कियों को हनीट्रैप में फंसाया है। इसकी भी जांच की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)