प्रदेश Featured महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को दी नसीहत, बोले- उन्हें राजनीतिक कटुता दूर करने की पहल करनी चाहिए

devendra-_uddhav_612_compressed

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में राजनीतिक कटुता खत्म करने की पहल करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस ने ही दीपावली के एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में राजनीतिक कटुता बढ़ गई है। जब उन्होंने (फडणवीस ने) इसे महसूस किया है तो उन्हें इसे खत्म करने का भी प्रयास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला, कोर्ट के आदेश से TRS को...

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में राजनीतिक कटुता की वजह से लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। सत्ता आती जाती रहती है। सत्ता चाहे किसी की भी हो, सत्ता में आम लोगों के काम को प्रथम प्राथमिकता दी जानी चाहिए। राजनीति में कल क्या होगा यह किसी को पता नहीं रहता है, लेकिन हम फडणवीस की इस राय से सहमत हैं कि महाराष्ट्र की एकता की परंपरा जारी रहनी चाहिए।

उद्धव ने कहा कि नेपोलियन और सिकंदर भी हमेशा के लिए नहीं रहे। राम-कृष्ण भी आए और चले गए। आप हम क्या हैं? जीत-हार लगी रहती है। जीत के बाद उत्साह आता है, लेकिन अगर उत्साह के बाद उन्माद आ जाता है तो वह नासमझी मानी जाती है। इसी नासमझी की वजह से महाराष्ट्र की राजनीति में न केवल कटुता, बल्कि बदले की राजनीति को भी प्रोत्साहन मिल रहा है, जो किसी भी कीमत पर राज्यहित में नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)