चंडीगढ़ः पंजाब के चंडीगढ़ में नोटों से भरे दो ट्रकों में जोरदार भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की पिछला ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी महिला कांस्टेबल बीच में फंस गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। दोनों ट्रक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के थे। ये दोनों ट्रक कैश जमा करवाने के लिए आगे-पीछे चल रहे थे। बताया जा रहा है कि आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें..दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर अगवा कर महिला सब इंस्पेक्टर का रेप, घायल हालत में सड़क पर फेंका
कैश जमा करवाने के लिए आगे-पीछे चल रहे थे दोनों ट्रक
बता दें कि यहा हादसा चंडीगढ़ के सेक्टर-26 मध्य मार्ग पर हुआ। दरअसल सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नोटों से भर दो ट्रक कैश जमा करवाने के लिए आगे-पीछे चल रहे थे। इस दौरान आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे पीछे चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी की पिछला ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी महिला सिपाही में फंस गई। जिसे कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में महिला कांस्टेबल का दोनों पैर बुरी तरह से चोटिल हुए हैं। घायल महिला कांस्टेबल का पीजीआई भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में महिला सिपाही के पैरों की हड्डियां चकनाचूर हो गई हैं।
घटों बाधित रहा ट्रैफिक
हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा और मध्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने कुछ देर के लिए यातायात रूट को डायवर्ट किया और रेस्क्यू के बाद फिर से ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया। फिलहाल घायल महिला सिपाही का पीजीआई में इलाज चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)