लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों ने बड़ा बवाल कर दिया। बवाल में तीन किसानों के मरने की भी खबर है। किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर किसानों पर गाड़ियां चढ़ाने का आरोप लगाया है। आक्रोशित किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेताओं को जमकर पीटा भी है। घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को कड़ी मशक्कत के बाद लखनऊ के लिए रवाना किया है। किसान यूनियन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि घटना में तीन किसानों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजीपुर से लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें-मनु भाकर ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगाई गोल्ड मेडल की…
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखीमपुर में घटित घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना विरोध को कुचलने का काला कृत्य है। साजिश जब गृहमंत्री रच रहे हैं तो फिर कौन सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आयी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का काफिला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया। तील किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गये हैं। लखीमपुर में रालोद किसान सम्मेलन करने की तैयारी कर रही थी, इस घटना के बाद फिलहाल कार्यक्रम को टाल दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)