प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured क्राइम

Korba: सागौन बाड़ी में मिले बच्चे के शव की हुई पहचान, मां पर गहराया शक

sagaun badi korba child murder
कोरबा (Korba): सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत गोकुल नगर और खरमोरा के बीच स्थित सगौन बाड़ी में मिली ढाई साल के बच्चे की अर्धनग्न हालत में गला रेती हुई लाश की पहचान हो गई है। इस मामले में मां पर ही शक किया जा रहा है। महिला बुधवार से ही घर से फरार है, जबकि उसका पति पहले से ही खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती है। बुधवार की रात शहर के पास जंगल में मिले बच्चे के शव के मामले में उसकी मां पर ही संदेह जताया जा रहा है। बताया जाता है कि बुधवार सुबह करीब सात बजे मालती चौहान अपने बेटे को लेकर अस्पताल जाने के नाम पर निकलीं और न तो वह वापस लौटीं और न ही उनका बच्चा शिवा जीवित घर लौट सका। जंगल में मिले बच्चे के शव को देखकर पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या की गई है। दादर, खरमोरा, गोकुल नगर और आसपास की अन्य बस्तियों में लापता बच्चों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सक्रिय हुई और मृत बच्चे की फोटो दिखाकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया गया। आखिरकार गुरुवार को पुलिस को सफलता मिल गयी। ये भी पढ़ें..Korba: मासूम की नृशंस हत्या कर सागौन बाड़ी में फेंका शव, जांच शुरू

मां पर गहराया शक

रामपुर थाना पुलिस ने बताया कि खरमोरा निवासी गणेश और मालती चौहान मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। उनका एक बेटा है, जिसका शव जंगल में मिला था। पड़ोसियों से पता चला कि मालती चौहान अपने बेटे के साथ बुधवार सुबह 7 बजे पड़ोसियों को यह कहकर घर से निकली थी कि वह अस्पताल जा रही है, जहां उसका पति पिछले चार दिनों से भर्ती है। पड़ोसियों से मिली जानकारी और मालती के घर पर ताला लगा होने और उसके लापता होने से पुलिस को शक है कि या तो मालती ही अपने बेटे की कातिल है या फिर वह जानती है कि बच्चे की हत्या किसने की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)