Sports IPL 2024 Featured

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाला बना पाकिस्तान का कोच, गिलेस्पी संभालेंगे टेस्ट की जिम्मेदारी

gary-kirsten-and-jason-gillespie-appointed-coach-pakistan-team

Gary Kirsten Pakistan Team Coch:  टी 20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलवा किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज व भारत को विश्व दिलाने वाले गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten ) को  पाकिस्तान  की वनडे और टी20 टीमों का कोच बनाया गया है। कर्स्टन  की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 का क्रिकेट विश्व कल जीता था।

जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अज़हर महमूद सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है।

शेन वॉटसन भी किया था संपर्क 

दरअसल पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने इस साल जनवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब शेन वॉटसन से मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था। हालांकि, बाद में बात नहीं बनी और अब लाल और सफेद गेंद की टीमों के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः-GT vs RCB Pitch Report: गुजरात और आरसीबी के बीच होगी रोमांचक जंग, जानें कैसी हो सकती पिच

पीसीबी अध्यक्ष ने किया ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा करते हुए कहा, "हम चिकित्सा विज्ञान में उतने उन्नत नहीं हैं, इसलिए हमारे देश में फिटनेस के मुद्दे हैं। हम सर्वोत्तम विकल्प चुनना चाहते थे ताकि देश के लिए सर्वोत्तम परिणाम आ सकें। हम जिनका चयन किया गया है उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।”



आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मेंटर है गैरी कर्स्टन

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। 56 साल के गैरी कर्स्टन फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के मेंटर हैं। कर्स्टन तीन साल तक भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के भी मुख्य कोच रह चुके हैं। कर्स्टन को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक एक महीने पहले पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)