बिजनेस

रूस-यूक्रेन जंग के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 727 अंक लुढ़का

Stock Market Live: Trading starts with an increase, shares of these companies rise
सेंसेक्स

नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन में जारी गंज का असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। दोनों देश के युद्ध के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 727.21 अंक यानी 1.32 फीसदी लुढ़कर 54,375.47 के स्तर पर पहुंचा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 233.70 अंक यानी 1.42 फीसदी फिसलकर 16,264.35 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। सेंसेक्स 449 अंक नीचे 54,653 पर खुला था।

ये भी पढ़ें..इस शहर में खुले भारत के दो सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानें खासियत

पहले घंटे में इसने 54,228 का निचला और 54,653 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से सिर्फ दो एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर में बढ़त हैं, जबकि 28 शेयरों में गिरावट है। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में मारुति, एक्सिस बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2 से 3 फीसदी तक टूटे हैं। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 6 शेयर में बढ़त और 44 शेयर गिरावट में हैं।

इसके बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में हिंडालको, टाटा स्टील, भारत पेट्रोलियम, एनटीपीसी और यूपीएल शामिल हैं, जबकि गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति, एक्सिस बैंक और टाइटन शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 366 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 108 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,498 के स्तर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)