Sports IPL 2024

IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा डबल झटका, दो स्टार खिलाड़ी एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर

Delhi Capitals

IPL 2024, नई दिल्लीः मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रनों से जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) डबल झटका लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगला मैच खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो मैच विनर खिलाड़ी एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट (IPL 2024) से बाहर हो गए है।

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने पुष्टि की है कि स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। दोनों को ठीक होने में एक हफ्ते का वक्त और लगेगा। ऐसे में ये दोनों मैच विनर खिलाड़ी सोमवार को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

वॉर्नर को एलएसजी के खिलाफ लगी थी चोट

दरअसल 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के ख़िलाफ़ मैच में लैप शॉट लगाने के प्रयास में वॉर्नर को उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेले, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह मैदान में उतरे। हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ वह सिर्फ एक रन ही बना पाए। तब से वह दो मैच नहीं खेल पाए हैं, जिसमें मुंबई के खिलाफ मैच भी शामिल है। वहीं इशांत पीठ की जकड़न से जूझ रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी कोलकाता नहीं जाएंगे, जहां सोमवार को दिल्ली का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच है।

LSG vs RR Pitch Report: लखनऊ में नवाबों और रजवाड़ों के बीच भिड़ंत, जानें कैसी होगी इकाना की पिच

29 अप्रैल को कोलकाता-दिल्ली के बीच होगा मैच

आमरे ने कहा, "मुझे लगता है कि वॉर्नर को पूरी तरह से फिट होने में एक सप्ताह और लगेगा और ईशांत को भी उतना ही समय लगेगा। ईशांत की पीठ में जकड़न है जो दो मैच पहले हुई थी। वॉर्नर के हाथ में चोट है। जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं।" फिर भी उनका एमआरआई किया गया जिससे पता चला कि उन्हें दो से तीन सप्ताह के आराम की जरूरत है। मुझे लगता है कि जब हम दिल्ली वापस आएंगे तो वह चयन के लिए तैयार होंगे।'' दिल्ली का अगला मैच 29 अप्रैल को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है और इसके बाद वे 7 मई को दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)