मध्य प्रदेश

नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर हमला, बोले-जातिगत जनगणना के नाम पर हिंदुओं को बांटना चाहती है कांग्रेस

mp-news

दतिया: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं न्यू ज्वाइनिंग ग्रुप के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को पार्टी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में भिंड लोकसभा क्षेत्र के दतिया के ग्राम राजापुर, ग्राम चारुला सहित कई स्थानों पर आमसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता विभाजनकारी और सनातन विरोधी कांग्रेस को अंतिम विदाई दे और राजनीति के मैदान से विदा कर दे।

कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा सनातन को बांटकर कमजोर करना रहा है। डॉ। मिश्र ने कहा कि यह कोई नहीं भूला है कि यह वही कांग्रेस है जिसने पहले देश को धर्म के आधार पर बांटा, कश्मीर को बांटा और फिर चीन के साथ भी जमीन का बंटवारा किया। अब कांग्रेस जातीय जनगणना के नाम पर हिंदुओं को बांटने की साजिश कर रही है।

80 करोड़ लोगों को मिल  रहा मुफ्त राशन

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। आयुष्मान योजना का लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। अगर लोग बीमार पड़ते हैं तो वे आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी आयुष्मान योजना के जरिए इसका लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें-मायावती का आरोप, कहा-भाजपा और कांग्रेस ने एक होकर BSP को किया कमजोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज भोपाल में बुजुर्गों से फॉर्म भरवाकर इस अभियान की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना हो या लाडली ब्राह्मण योजना, राशि सीधे बैंक खातों में पहुंचती है।

यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहा है। 2047 तक भारत कैसा विश्व बनेगा, इसका पूरा रोडमैप तैयार है। लक्ष्य 7 व 13 मई को भारी संख्या में मतदान कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)