Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाMahashivratri: SDM ने होटल-ढाबों का निरीक्षण किया, खान-पान की जानी गुडवत्ता

Mahashivratri: SDM ने होटल-ढाबों का निरीक्षण किया, खान-पान की जानी गुडवत्ता

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तीर्थ नगरी सोरों एवं जिला मुख्यालय से गंगा घाट को जाने वाले विभिन्न रास्तों पर स्थित होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट पर सोमवार को एसडीएम सदर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने खानपान की गुणवत्ता और रेट लिस्ट के संबंध में जानकारी ली है। एसडीएम ने होटल संचालकों को खाने की गुणवत्ता बरकरार रखने और मुनासिब रेट पर खान-पान की वस्तुओं की बिक्री की हिदायत भी दी है।

इन दिनों जिले में कांवड़ मेला जारी है, जो महाशिवरात्रि पर्व तक संचालित होगा। इस दौरान लहरा गंगा घाट से कांवड़ भरने के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित लहराघाट के आने जाने वाले सभी रास्तों पर स्थित ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट पर एसडीएम सदर संजीव कुमार ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को निरीक्षण किया है।

ये भी पढ़ें: MP: मंत्रिमंडल के साथ सीएम यादव अयोध्या रवाना, बस में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांची खान-पान की गुणवत्ता

उन्होंने होटल, ढाबों पर बनने वाली रोटी, सब्जी, चावल एवं अन्य खाद्य पदार्थ से संबंधित उसकी गुणवत्ता की जांच की। मेले के दौरान किसी भी होटल ढाबे पर मांसाहारी भोजन न बनाए जाने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही संचालकों द्वारा खाद्य पदार्थ की बिक्री के दौरान ली जा रही धनराशि के संबंध में भी पूछताछ की है। एसडीएम ने सभी संचालकों से खानपान की गुणवत्ता बनाए रखने और कांवड़ियों से मुनासिब मूल्य लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सोमवार को करीब दो दर्जन से अधिक होटल ढाबों रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया है। डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कावड़ मेल को देखते हुए सभी संचालकों को हिदायत भी दे दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें