राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित सेना के ट्रेनिंग कैंप के पास बुधवार को जिंदा शैल मिलने से हड़कंप मच गया। उधर सूचना मिलते ही बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया।
ये भी पढ़ें..राजौरी से लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राजौरी जिले के नियत्रंण रेखा के सरोल गांव में जिंदा शैल देखा गया। शैल को देख गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने पूरे क्षेत्र को खाली करवाया। सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि यह शैल जिस जगह मिला वह क्षेत्र सेना ट्रेनिंग कैंप से कुछ ही दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि यह शैल सेना का हो। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच भी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)