Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डजयपुर पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत ने किया जोरदार स्वागत

जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत ने किया जोरदार स्वागत

Rahul-Gandhi-reached-Jaipur

जयपुरः राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार सुबह जयपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका जोरदार स्वागत किया है। सीएम गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर और प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने भी उनकी अगवानी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे समय बाद जयपुर आए हैं।

कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

बता दें कि राहुल (Rahul Gandhi) जयपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और ब्लॉक, बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी समेत संगठन के विभिन्न स्तरों पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह दुनिया भर में अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी के विचारों को प्रस्तुत करने वाले संग्रहालय गांधी वाटिका का भी उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें..Begusarai: शिवलिंग तोड़े जाने पर फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

19 विधानसभा क्षेत्रों में भीड़ जुटाने की दी गई नेताओं को जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने बूथ अध्यक्षों, कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी, विधायकों, मंडल अध्यक्षों, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और तीन हजार सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल पर पहुंचने का टास्क दिया है। जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को भीड़ जुटाने की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें