चंडीगढ़ः पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता को चुनाव से पहले दी हुई गारंटी को पूरा करते हुए शुक्रवार से 300 यूनिट बिजली माफी की योजना लागू कर दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ‘पिछली सरकारें चुनावों के दौरान वादे करती थीं। वादे पूरे होते-होते पांच साल बीत जाते थे लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल कायम की है। आज हम पंजाबियों को दी गई एक और गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं। आज से पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।’
ये भी पढ़ें..मनीष सिसोदिया के खिलाफ असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया मानहानि का केस
सीएम मान ने किया ट्वीट
सीएम मान ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ ट्वीट किया है कि दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है जहां मुफ्त बिजली दी जाएगी। पंजाब के जेल एवं खनन मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट में कहा है कि आज पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है। केजरीवाल की पहली गारंटी लागू होने जा रही है। पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चढ्ढा ने कहा कि पंजाब में प्रत्येक घर को तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार। वहीं वित्त मंत्री चीमा ने कहा था, आप सरकार 1 जुलाई से पंजाब के सभी नागरिकों को प्रति माह 300 यूनिट घरेलू बिजली आपूर्ति मुफ्त प्रदान करके पंजाब के लोगों को दी गई अपनी पहली गारंटी को पूरा कर रही है।
बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। मार्च में सरकार बनने पर मुख्यमंत्री ने इस काम शुरू किया। मुख्यमंत्री ने पिछले माह ऐलान किया था कि पंजाब में 01 जुलाई से मुफ्त बिजली योजना लागू हो जाएगी। दरअसल सरकार की ओर से हर परिवार को हर दो महीने में 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान पहले ही कर दिया था।
600 यूनिट से अधिक बिजली खर्च पर करना होगा भुगतान
सीएम मान के नेतृत्व वाली सरकार ने ये भी साफ किया था कि 600 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने पर सामान्य वर्ग के लोगों को पूरे बिल का भुगतान करना होगा। हालांकि अन्य वर्गों के लिए इसमें भी राहत का प्रावधान सरकार ने किया है। सामान्य वर्ग को छोड़कर अन्य वर्गों के लोग अगर 600 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करते हैं तो उन्हें 600 यूनिट के बाद जितनी यूनिट अधिक होगी, केवल उतनी यूनिट के बिल का ही भुगतान करना होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)