देश Featured जम्मू कश्मीर

PM Modi ने कश्मीरी युवक की ये अनोखी डिमांड की पूरी, हर तरफ हो रही चर्चा

Nazim Nazir-PM Modi Selfie
PM Modi in Srinagar, श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी सौंपे। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी सफलता और समस्याओं की कहानियां सुनीं।

Who is Nazim- कौन है युवा किसान ने नाजिम  ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे तो पूरी घाटी उनके स्वागत के लिए पहले से तैयार थी। पीएम मोदी ने यहां श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस बातचीत के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। यहां पीएम मोदी अपने भाषण से पहले युवा उद्यमियों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक मधुमक्खी पालक किसान नाजिम नजीर (Nazim Nazir) ने पीएम से उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद क्या था पीएम मोदी ने भी उसकी इस डिमांड को सुना और मुस्कुराकर इसके लिए हामी भर दी। दरअसल, जब पीएम मोदी नाजिम से बात कर रहे थे तो बातचीत के बीच में नाजिम ने जनता के सामने उनसे कहा, ''सर, मेरी एक रिक्वेस्ट है। एक बार मैंने 2023 में केवीआईसी में मोदी के साथ सेल्फी ली थी। उस सपने को भी साकार करना चाहिए।” इस युवा किसान की अनोखी मांग सुनकर पीएम मोदी मुस्कुरा दिए और फिर उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो की ओर देखते हुए कहा, "मैं कोशिश करता हूं। मैं एसपीजी से कहूंगा कि वह आपको मेरे पास ले आएं। साथ में एक सेल्फी जरूर लेंगे।" ये भी पढ़ें..कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर गुमराह किया, आज ये खुलकर सांस ले रहा- PM Modi

पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर साझा की सेल्फी

इसके बाद नाजिम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर इस निज़ाम के साथ सेल्फी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी।' मैं उनके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का जिक्र करते हुए कहा-कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने दशकों तक 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। जम्मू-कश्मीर में आज सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में यहां 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है और इसका विकास सरकार की प्राथमिकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)