राजस्थान

शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ किया सुसाइड, दोनों के 6-6 बच्चे

Married lover suicide

जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों शादीशुदा थे और उनके छह-छह बच्चे थे। प्रेमिका की शादी 17 साल पहले और प्रेमी की शादी 13 साल पहले हुई थी। व्यक्ति की पत्नी बच्चों के साथ मयाके गई हुई थी। इसी दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बुला लिया। वह अपने चार साल के बच्चे के साथ प्रेमी के घर आ गई। सुबह जब ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचे और दोनों को फंदे से लटका पाया।

बाप थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया जानकारी मिलते ही हम जेतदासर में भीलों की ढाणी पहुंचे। सूचना मिली कि भीलों की ढाणी निवासी तुलछाराम के साथ उसी गांव की जमना ने आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वे तुलछाराम के घर पहुंचे। तुलछाराम का परिवार खेत में बने कच्चे मकान में रहता है। इसलिए उसका ढाणी स्थित मकान सूना रहता है।

फंदे पर लटके मिले दोनों

जब बच्चे की आवाज सुनाई दी तो लोगों ने सोचा कि वह अपने परिवार के साथ आया होगा। लोग मौके पर पहुंचे तो तुलछाराम कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ था। उसी फंदे पर उसकी प्रेमिका जमना भी लटकी हुई थी। यह बच्चा जमना का बेटा था। जमना जोधाराम भील की पत्नी थी। उनका जन्म भीलों की भूमि पर हुआ था। जबकि उसकी शादी कोलासर (कोलायत, बीकानेर) निवासी जोधाराम से हुई थी।

ये भी पढ़ेंः-Maulana Murder: मस्जिद के अंदर मौलाना की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लोगों का कहना है कि तुलछाराम और जमना शुक्रवार रात यहां आए थे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर बाप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। दोनों के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। जमना के भाई रूपाराम पुत्र गोरधनदास भील निवासी भीलों की ढाणी चक नंबर 1 ने पुलिस को रिपोर्ट दी।

दोनों के 6-6 बच्चे

बताया कि मेरी बहन जमना की शादी 17 साल पहले जोधाराम निवासी कोलासर (कोलायत) से हुई थी। जमना के छह बच्चे हैं। घटना के वक्त जमना के साथ उसका चार साल का बेटा भी था। तुलछाराम भी शादीशुदा था। उसकी शादी 13 साल पहले आऊ तहसील के मुंजासर गांव में हुई थी। उनके छह बच्चे भी हैं। घटना के समय तुलछाराम की पत्नी अपने सभी बच्चों के साथ पीहर मुंजासर गई हुई थी।

घटना की खबर फैलते ही भील समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी के सामने जमा हो गये। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों काफी समय से करीब थे। हालांकि रिपोर्ट में मृतक के भाई ने दोनों के रिश्ते के बारे में अनभिज्ञता जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)