Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश137 दिनों बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

137 दिनों बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

नई दिल्लीः यूक्रेन-रूस संकट के बीच जारी युद्ध का असर दिखने लगा है। पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 76 से 86 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 1 दिसंबर 2021 के बाद इनके दामों में ये पहला मूल्य संशोधन हैं।

ये भी पढ़ें..सरकार बचाने के लिए इमरान चाहते हैं बागी सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 90.62 रुपये लीटर हो गया। वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.16 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.19 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 118.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 114.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें