Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमंदिर की छत में मांस के टुकड़े और हड्डियां देख भड़के लोग,...

मंदिर की छत में मांस के टुकड़े और हड्डियां देख भड़के लोग, जमकर हंगामा

मुरादाबादः मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा सैनी बस्ती स्थित एक मंदिर की छत पर शुक्रवार रात्रि में मांस के टुकड़े और हड्डियां देख आस-पास के लोग भड़क गए। क्षेत्रवासियों ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों पर जानबूझ कर मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर मामला शांत कराया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। मामले में दो आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

थाना नागफनी क्षेत्र में नवाबपुरा सैनी बस्ती में चामुंडा का एक पुराना मंदिर स्थित है। बताया गया कि मंदिर के आसपास दूसरे समुदाय के लोगों का परिवार रहता है। मंदिर के पड़ोस में रहने वाले परिवार के यहां गुरुवार को एक लड़की की सगाई थी। छत पर दावत की व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि दावत में खाने के बाद जानबूझ कर बचे हुए मीट के टुकड़े और हड्डियां मंदिर की छत पर फेंक दी गईं। शुक्रवार दोपहर जब कुछ युवक मंदिर की सफाई कर रहे थे तब उनकी नजर मांस के टुकड़े और हड्डियों पर पड़ी। सूचना के बाद बड़ी संख्या में सैनी बस्ती के लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। इसमें महिलाओं की भी खासी संख्या रही। सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी देर में ही एसएचओ नागफनी जगपाल सिंह ग्वाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी और भड़क गए। बाद में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एएसपी सागर जैन भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने समझाबुझा कर और कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। मामले में प्रेमशंकर सैनी की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। एएसपी सागर जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित असलम और उसके भाई लल्ला के खिलाफ धार्मिक स्थल को अपवित्र करने, धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मौके पर फोर्स तैनात की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें