प्रदेश बिहार क्राइम

रातभर दोस्तों के साथ की पार्टी, सुबह पंखे से लटकी मिली युवक की लाश

02dl_m_123_02012022_1

पटनाः बिहार के बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में उसके कमरे से बरामद किया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर ब्राह्मण टोला की है। युवक की पहचान मधुबनी निवासी कृष्ण मोहन झा के पुत्र प्रभाकर झा के रूप में की गई है। प्रभाकर का परिवार विगत करीब 40 वर्षों से किराए पर कमरा लेकर बेगूसराय विष्णुपुर में ही रहता है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा आत्महत्या एवं हत्या दोनों पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को लेकर आस पड़ोस में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। लोगों का कहना है कि नववर्ष के अवसर पर प्रभाकर के घर में कुछ युवकों ने मिलकर देर रात तक शराब पार्टी की थी। उसके बाद हत्या कर शव को पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है।

मृतक की पत्नी दिव्या ने बताया कि प्रभाकर बंगलुुरु में सिविल कांट्रेक्टर का काम करते थे और अभी बेगूसराय में रह रहे थे। प्रभाकर विगत तीन-चार दिनों से काफी डिप्रेशन में थे तथा उन्हें फोन पर किसी के द्वारा टॉर्चर किया जा रहा था। दिव्या ने बताया कि दोस्तों के संग घर में बराबर शराब पार्टी होता था। कल शाम से ही प्रभाकर एवं उसके दोस्त अपने कमरे में पार्टी कर रहे थे। उसने मना भी किया था, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। रात में काफी देर हो जाने पर वह सोने के लिए दूसरे कमरे में चली गई तथा युवक के साथ प्रभाकर पार्टी कर रहे थे, अहले सुबह में जब वह पति के कमरे में पहुंची तो पंखा में गमछा से लाश लटका हुआ था तथा मुंह से झाग भी निकल रहा था।

यह भी पढ़ें-दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया यूं हो रही तैयार, द्रविड़ मंत्र देंगे विराट के बल्ले को धार

आस-पड़ोस के लोगों की माने तो इस घटना में मृतक की पत्नी भी शामिल है तथा प्रभाकर के दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की है। फिलहाल प्रभाकर की मौत के बाद उसके साथ पार्टी करने वाले सभी दोस्त फरार हो चुके हैं। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि जिस पंखे से गमछा के सहारे लाश लटकाई गई है, वहां चैकी पर चढ़कर कोई आत्महत्या नहीं कर सकता है, क्योंकि चैकी और पंखा की दूरी काफी कम है। नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होगा, आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)